कांग्रेस संगठन सृजन को लेकर हजारीबाग में हुई बैठक, प्रखंड स्तर पर कमिटी निर्माण और संगठन मजबूती को लेकर हुई चर्चा
हजारीबाग
कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत हजारीबाग जिले के नगर एवं सदर प्रखंड में ओबीसी विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य संगठन को निचले स्तर तक सशक्त बनाना और ओबीसी समाज की भागीदारी को और अधिक प्रभावशाली बनाना रहा। इस बैठक की अध्यक्षता ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष अजय प्रजापति ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत नाग वाला और प्रदेश महासचिव विनोद कुशवाहा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ओबीसी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रीतलाल मंडल ने किया। बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय करने, नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने तथा ओबीसी समाज में कांग्रेस की नीतियों को पहुँचाने की दिशा में ठोस रणनीति बनाई गई। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत नाग वाला ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से हर वर्ग, विशेषकर ओबीसी समाज के अधिकारों और सम्मान की लड़ाई लड़ती रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियाँ सामाजिक न्याय, समानता और अवसर की भावना पर आधारित हैं, और हर कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह इन मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाए। प्रदेश महासचिव विनोद कुशवाहा ने कहा कि संगठन सृजन अभियान का मुख्य उद्देश्य हर बूथ स्तर तक पार्टी की पकड़ को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज कांग्रेस की रीढ़ है और इस वर्ग की सक्रिय भागीदारी से ही संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे कांग्रेस की विचारधारा को लोगों के बीच ले जाकर समाज में एकता और समरसता का संदेश फैलाएँ।
ओबीसी जिला अध्यक्ष अजय प्रजापति ने कहा कि हजारीबाग जिले में ओबीसी समाज की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि ओबीसी समाज अपनी राजनीतिक ताकत को पहचानते हुए कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे को सशक्त बनाए। आने वाले समय में पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक संगठन का विस्तार किया जाएगा और युवाओं को नेतृत्व की भूमिका में लाया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक प्रखंड एवं पंचायत में ओबीसी कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा तथा संगठन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे पार्टी की नीतियों को प्रभावी ढंग से आमजन तक पहुँचा सकें। बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें डॉ. प्रकाश कुमार, कृष्ण कुमार गुप्ता, सोनू कुमार, छोटू कुमार, अनुज कुमार, प्रवीण कुमार, वीरेंद्र कुमार, राहुल कुमार, आदर्श कुमार, रवि पवन कुमार, विक्की कुमार, सुरेंद्र कुमार, अंकित कुमार, निखिल कुमार, विसुनदेव प्रजापति, बबलू प्रसाद, निखिल कुमार, मिथिलेश कुमार प्रजापति, गणेश प्रजापति, राजेश कुमार, पूर्व मुखिया नयाखाप पंचायत राजेंद्र प्रसाद, अंकित कुमार, विक्की कुमार, सुरेन्द्र कुमार, बबलू प्रसाद, पिंटू कुमार सहित कई अन्य ओबीसी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल थे।

