उत्कल डेंटल एंड स्किन केयर द्वारा एकदिवसीय निःशुल्क डेंटल चेकअप शिविर का आयोजन

हजारीबाग
उत्कल डेंटल एंड स्किन केयर की ओर से शहर के मालवीय मार्ग स्थित रानी सती मंदिर गली के अंदर अवस्थित क्लीनिक परिसर में एकदिवसीय निःशुल्क डेंटल चेकअप शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य आमजन को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं प्रारंभिक जांच के माध्यम से दंत रोगों की पहचान करना रहा। शिविर में दंत चिकित्सा सेवाएं डॉ. चंदन कुमार एवं डॉ. खुशबू अग्रवाल द्वारा प्रदान की गईं। शिविर का विधिवत उद्घाटन फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल सहित उपस्थित फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।
उद्घाटन के पश्चात फेडरेशन अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल ने स्वयं सर्वप्रथम दंत जांच कराकर शिविर का औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर समाज के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं और लोगों को समय रहते स्वास्थ्य के प्रति सजग करते हैं।
शिविर में फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सचिव राकेश ठाकुर, उपाध्यक्ष सुबोध अग्रवाल, संयुक्त सचिव नीरज अग्रवाल, सहसचिव तारीख अहमद राजा, चेंबर के कोषाध्यक्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट विनीत अग्रवाल के साथ-साथ अजीत कुमार, सुरेश अग्रवाल, अंकित कंसल, सुनील वर्मा, पिंकी कुमारी, श्वेता सिंह, अनुप्रिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं आमजन उपस्थित रहे। शिविर के दौरान लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और चिकित्सकों से दंत स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यक परामर्श प्राप्त किया। आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।

