Ad image

मनरेगा व पंचायतवार खर्च को लेकर प्रखंड सभागार में बीडीओ की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

मनरेगा व पंचायतवार खर्च को लेकर प्रखंड सभागार में बीडीओ की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक

बरही

बरही प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो की अध्यक्षता में सभी पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सेवकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायतवार विकास कार्यों में होने वाले खर्च, मनरेगा योजना की प्रगति तथा सामग्री (मैटेरियल) भुगतान की समीक्षा करना था। बैठक के दौरान बीडीओ जयपाल महतो ने मनरेगा योजनाओं के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अब मनरेगा की राशि ट्रेजरी के माध्यम से भुगतान होगी, ऐसे में सभी पंचायतों को निर्धारित नियमों एवं प्रक्रिया का पालन करते हुए समय पर भुगतान सुनिश्चित करना होगा। विशेष रूप से सामग्री भुगतान को लेकर पारदर्शिता बरतने और किसी भी प्रकार की अनियमितता से बचने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने पंचायतवार खर्च की समीक्षा करते हुए मुखियाओं एवं पंचायत सेवकों से कहा कि योजनाओं का चयन जनहित को ध्यान में रखते हुए किया जाए तथा कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर पूर्ण कराया जाए।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि मनरेगा योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुंचे, इसके लिए समन्वय के साथ कार्य करना आवश्यक है। बैठक में मुखिया संघ अध्यक्ष सह मलकोको मुखिया विजय यादव, धनवार मुखिया राजेंद्र प्रसाद, केदारुत मुखिया प्रतिनिधि विशेश्वर यादव, कोनरा मुखिया यास्मीन तब्बसुम, करियातपुर मुखिया मनोज कुमार, बेन्दगी मुखिया सिकंदर राणा, बरही पूर्वी मुखिया मीनू देवी, रसोइया धमना मुखिया गोविंद साव, डपोक मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन रविदास, बरसोत मुखिया मोतीलाल चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।इसके अलावा बैठक में बीपीओ धर्मेंद्र कुमार, पंचायत सेवक प्रियंका प्रकाश, सरोज कुमार, जोतेंद्र कुमार साव, लक्ष्मी कुमारी, संजू कुमारी, राजेंद्र मिश्रा, प्रभु दयाल, प्रविल राम, पोखराज यादव समेत अन्य संबंधित कर्मी भी मौजूद थे। बैठक के अंत में बीडीओ ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आपसी समन्वय के साथ विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *