तुर्कबाद-गुड़ियों मार्ग पर हुई सड़क हादसे में महिला की मौत. ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की उठाई मांग
झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम तुर्कबाद टोला केन्दुआ निवासी सोनी देवी 30 वर्ष पति रविन्द्र यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना सोमवार तीन नवंबर को ग्राम गुड़ियों शिवांगी धाम कलभट के समीप सड़क के धंसने से अचानक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में सोनी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय से बांझेडीह मार्ग पर कई स्थानों पर सड़क धंस चुकी है। विशेषकर कलभट पुलिया के पास जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बावजूद इसके संवेदक द्वारा मरम्मत कार्य नहीं कराया जा रहा है। घटना के बाद बरही पूर्व जिप सदस्या मुनेजा खातून, प्रतिनिधि मो कैयूम समेत अन्य ग्रामीणों ने उपायुक्त से मांग की है कि सड़क की तत्काल मरम्मत कर दुर्घटना स्थल को सुरक्षित बनाया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सड़क की मरम्मत जल्द नहीं हुई तो इस मार्ग पर हादसों का खतरा बना रहेगा। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हाल है।

