बरकंनगांगों पंचायत में वन भूमि पर मनरेगा से डोभा व कुंआ निर्माण को लेकर हुई कार्रवाई. राशि जमा करने का निर्देश
झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। बरकंनगांगों पंचायत में वन भूमि पर डोभा व कुंआ निर्माण कराने का मामला सामने आया है। इस बाबत बरही वन क्षेत्र अधिकारी अमर आनंद सरस्वती ने बरकट्ठा बीडीओ को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। बताया है कि ग्राम बरकंनगांगों में प्लाॅट संख्या 3292 पर लक्ष्मी देवी पति मनोज प्रसाद के भैसुर सनोज चौधरी उर्फ सनोज प्रसाद पिता चंद्रदेव महतो के द्वारा कार्य किया गया है। इसको लेकर वनरक्षी के अपराध प्रतिवेदन संख्या 4292 के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हजारीबाग के न्यायलय में 1639/2025 के तहत वनवाद दर्ज किया गया है। जबकि बरकंनगांगों के दूसरे प्लाॅट संख्या 3236 पर छोटीलाल महतो पिता स्व इंदो महतो के पुत्र विरेन्द्र कुमार के द्वारा मनरेगा योजना से कुंआ निर्माण का कार्य किया गया है। इसको लेकर वनरक्षी के अपराध प्रतिवेदन संख्या 4293 के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हजारीबाग के न्यायलय में 1640/2025 के तहत वनवाद दर्ज किया गया है।
दोनों मामलों में निर्माण कार्य को अविलंब स्थगित करने एवं योजना को निरस्त करते हुए विमुक्त की गई राशि को अभिकर्ताओं से वसूला जाए अन्यथा बाध्य होकर रोजगार सेवक के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है। जिसके पश्चात बीडीओ ने संबंधित योजनाओं को लेकर मुखिया बसंती देवी, पंचायत सेवक प्रशांत तिर्की, रोजगार सेवक नारायण प्रसाद को पत्र निर्गत कर स्पष्टीकरण मांगा था। बीडीओ रोशमा डुंगडुंग ने मनरेगा से संबंधित सभी अधिकारियों से भुगतान की गई राशि को रिकवर करने का निर्देश दिया है। जिसमें सनोज चौधरी के द्वारा डोभा में प्राप्त किया गया 65824 रुपये का एनआर कटवा कर जमा कर दिया गया है। जबकि विरेन्द्र कुमार के द्वारा अपनी भूमि संबंधित दिए गए पेपर को बीडीओ ने डीएफओ हजारीबाग को भेज दिया है। जिसकी कागजात के जांचोपरांत आगे की कार्रवाई किया जाएगा।

