अल्फ़ालह हेल्प डेस्क की ओर से पगमिल में वोटर लिस्ट मैपिंग शिविर आयोजित, बड़ी संख्या में लोग हुए लाभान्वित
हज़ारीबाग
पगमील वार्ड नंबर 02 के मतदाताओं के लिए फ़हीमा स्कूल चौक स्थित अल्फ़ालह कॉलोनी में अल्फ़ालह हेल्प डेस्क की ओर से एक महत्वपूर्ण वोटर लिस्ट मैपिंग शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चला, जिसमें बीएलओ सुनीता देवी ने मतदाताओं की मैपिंग प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा किया। समाजसेवी सबा करीम लगातार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि क्षेत्र के सभी मतदाताओं की मैपिंग समय पर पूरी हो सके। उनका कहना है कि समय पर मैपिंग होने से मतदाता बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का उपयोग कर पाएंगे और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में योगदान देंगे। यह शिविर मुख्यतः उन मतदाताओं की सहायता के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, जिनका नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज है। शिविर में उपस्थित लोगों की प्रक्रिया तुरंत और सरल तरीके से पूरी की गई, जिससे उन्हें काफी सुविधा मिली। कई मतदाताओं ने इस मौके का लाभ उठाकर अपने रिकॉर्ड में आवश्यक सुधार और अपडेट करवाए। शिविर में सरताज आलम, महताब आलम, सैयद अफ़ज़ल, शमीम खान, एजाजुल हक़, राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक शामिल हुए। सभी ने इस पहल को मतदाताओं के लिए अत्यंत उपयोगी और सराहनीय बताया। अल्फ़ालह हेल्प डेस्क ने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे वोटर लिस्ट संबंधित जानकारी, सुधार और अपडेट के लिए ऐसे शिविरों में अवश्य भाग लें। यह न केवल जन-जागरूकता को बढ़ाएगा, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी को भी सुनिश्चित करेगा।

