आरोग्य पीठ द्वारा आयोजित रजत जयंती वर्ष 2026 की ऐतिहासिक शुरुआत
हजारीबाग
हजारीबाग में अर्धनारीश्वर चिकित्सा वेलनेस न्यूरोथैरेपी का भव्य दो दिवसीय शिविर 20 एवं 21 दिसंबर 2025 को संपन्न हुआ, उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सहित सांसद-विधायक रहे उपस्थित
हजारीबाग (झारखंड) में अर्धनारीश्वर चिकित्सा वेलनेस न्यूरोथैरेपी के दो दिवसीय उपचार एवं प्रशिक्षण शिविर का सफल एवं भव्य आयोजन दिनांक 20 एवं 21 दिसंबर को किया गया। इस शिविर का आयोजन आरोग्य पीठ फ्रेंचाइजी केंद्र, हजारीबाग द्वारा किया गया, जिसमें जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में रोगी, विद्यार्थी एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नागरिकों ने भाग लिया। शिविर का आयोजन पूज्य गुरुदेव आचार्य डॉ. राम गोपाल दीक्षित जी के पावन सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम की गरिमा उस समय और बढ़ गई जब माननीय न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, न्यायाधीश, झारखंड उच्च न्यायालय एवं रचना श्रीवास्तव की अतिविशिष्ट उपस्थिति रही। कार्यक्रम में सांसद मनीष जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में तथा माननीय विधायक आदरणीय प्रदीप प्रसाद, सदर विधानसभा हजारीबाग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके साथ ही समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति, बुद्धिजीवी, चिकित्सक एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
430 से अधिक रोगियों का उपचार, 50 विद्यार्थियों को मिला प्रशिक्षण दो दिवसीय शिविर के दौरान 430 से अधिक रोगियों का अर्धनारीश्वर चिकित्सा वेलनेस न्यूरोथैरेपी पद्धति से सफल उपचार किया गया। वहीं लगभग 50 विद्यार्थियों ने इस पद्धति का गहन सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर में बिना दवा, प्राकृतिक एवं भारतीय ज्ञान परंपरा आधारित उपचार पद्धति को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला। पूज्य गुरुदेव आचार्य डॉ. राम गोपाल दीक्षित ने अपने उद्बोधन में कहा कि अर्धनारीश्वर चिकित्सा भारतीय दर्शन, शिव-शक्ति संतुलन एवं ईड़ा-पिंगला के सिद्धांतों पर आधारित एक वैज्ञानिक एवं प्राकृतिक उपचार पद्धति है। उन्होंने बताया कि यह चिकित्सा शरीर की संरचना और रसायन को संतुलित कर रोग के मूल कारण पर कार्य करती है। आचार्य जी ने कहा कि आज के तनावपूर्ण जीवन में बिना दवा उपचार पद्धतियों की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है। उन्होंने विद्यार्थियों को इस विधा को सेवा भाव से सीखने और समाज तक पहुँचाने का आह्वान किया। अंत में आचार्य ने सभी रोगियों, विद्यार्थियों एवं आयोजकों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार श्रीवास्तव का उद्बोधन न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार श्रीवास्तव जी ने अपने संबोधन में अर्धनारीश्वर चिकित्सा वेलनेस न्यूरोथैरेपी को अत्यंत प्रभावी एवं जनकल्याणकारी पद्धति बताया।
उन्होंने कहा कि आज जब चिकित्सा अत्यधिक खर्चीली होती जा रही है, ऐसे में बिना दवा एवं प्राकृतिक उपचार आम जनता के लिए वरदान साबित हो सकता है। न्यायमूर्ति श्रीवास्तव ने इस पद्धति से जुड़े अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए इसके सकारात्मक परिणामों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केवल शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन से जुड़ा विषय है। उन्होंने आयोजकों को इस प्रकार के शिविर निरंतर आयोजित करने के लिए शुभकामनाएँ दीं। रचना श्रीवास्तव का उद्बोधन रचना श्रीवास्तव जी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अर्धनारीश्वर चिकित्सा ने उन्हें सकारात्मक ऊर्जा एवं मानसिक शांति का अनुभव कराया है। उन्होंने कहा कि यह चिकित्सा पद्धति शरीर को प्राकृतिक रूप से स्वस्थ करने की दिशा में कार्य करती है। उन्होंने महिलाओं के लिए इस चिकित्सा को विशेष रूप से लाभकारी बताया। साथ ही उन्होंने इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं। सांसद मनीष जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज मेडिकल साइंस ने सर्जरी के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है और आधुनिक तकनीकों के माध्यम से जटिल से जटिल ऑपरेशन संभव हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि यह चिकित्सा विज्ञान की बड़ी उपलब्धि है, परंतु इसके साथ ही दवाइयों की खपत लगातार बढ़ती जा रही है, जो समाज और मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता का विषय है। सांसद ने कहा कि अत्यधिक दवाइयों का सेवन लंबे समय में शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। उन्होंने अर्धनारीश्वर चिकित्सा वेलनेस न्यूरोथैरेपी जैसी बिना दवा उपचार पद्धतियों को समय की आवश्यकता बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी चिकित्सा पद्धतियाँ आम जनमानस को सुरक्षित, सुलभ एवं किफायती स्वास्थ्य विकल्प प्रदान करती हैं। साथ ही उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में इस चिकित्सा पद्धति के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने एवं उपचार सुविधाएँ उपलब्ध कराने की बात कही। विधायक प्रदीप प्रसाद का उद्बोधन विधायक आदरणीय प्रदीप प्रसाद ने कहा कि अर्धनारीश्वर चिकित्सा वेलनेस न्यूरोथैरेपी समाज के हर वर्ग के लिए लाभकारी है। उन्होंने आयोजन समिति को सफल शिविर के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में आरोग्य पीठ फ्रेंचाइजी केंद्र, हजारीबाग के संचालक डॉ. उज्ज्वल कुमार सिन्हा ने सभी अतिथियों, पूज्य गुरुदेव, न्यायमूर्ति महोदय, जनप्रतिनिधियों, चिकित्सकों, विद्यार्थियों एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

