संविधान दिवस पर ‘तरंग ग्रुप’ के कलाकार सम्मानित
स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच के अध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद मेहता ने युवाओं को दिया जन-जागरूकता का संदेश, कला को बताया समाज का दर्पण
हजारीबाग |
राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में जिले के प्रतिष्ठित ‘तरंग ग्रुप’ के कलाकारों को उनके उत्कृष्ट सांस्कृतिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद मेहता ने युवा कलाकारों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और संविधान निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। बटेश्वर प्रसाद मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को संविधान के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने युवा पीढ़ी को सामाजिक और राष्ट्रीय विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। कलाकारों को सम्मान मिलते ही उनमें उत्साह और ऊर्जा का संचार दिखा। वर्तमान में तरंग ग्रुप जिला प्रशासन की योजना ‘आपकी योजना, आपके द्वार’ के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर सरकारी योजनाओं का जन-जन तक प्रचार-प्रसार कर रहा है।
“कला समाज का दर्पण है” — बटेश्वर प्रसाद मेहता
सम्मान समारोह में मेहता ने कहा— “तरंग ग्रुप के युवा कलाकार अपनी कला के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। संविधान दिवस पर इन्हें सम्मानित करना मेरे लिए गर्व का विषय है। मैं चाहता हूँ कि ये कलाकार अपनी प्रतिभा से हजारीबाग ही नहीं, पूरे राज्य का गौरव बढ़ाएँ। उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने के कलाकारों के प्रयास को ‘अत्यंत प्रभावी और प्रशंसनीय’ बताया।
“यह सम्मान हमारे लिए प्रेरणा है” — अमित कुमार गुप्ता
तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता ने सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा— “बटेश्वर प्रसाद मेहता जी द्वारा मिला यह सम्मान हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। यह हमें और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। हम कला को सामाजिक बदलाव का माध्यम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और आगे भी जन-जागरूकता के कार्य में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे।”
कई कलाकार और गणमान्य रहे उपस्थित
सम्मान समारोह में सीलवार के पूर्व मुखिया एवं निर्देशक अमित कुमार गुप्ता के साथ कलाकार मनोज कुमार, सलीम रज्जा, नंदनी कुमारी, संजना रानी, सुजीत हाजरा, सानिया परवीन सहित कई सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से संविधान दिवस पर कला, संस्कृति और जन-जागरूकता का सुंदर संगम देखने को मिला।

