करियातपुर में धूमधाम से मनाया गया बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव
संवाददाता : बरही
बरही प्रखंड के करियातपुर गांव में देवउठनी एकादशा के पावन अवसर पर श्याम प्रेमियों ने बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ बाबा खाटू श्याम (बर्बरीक) का जन्मोत्सव मनाया। पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास और भक्ति का माहौल छाया रहा। कार्यक्रम की शुरुआत श्याम भक्तों द्वारा बाबा श्याम की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना से की गई। मंत्रोच्चार और भजन-कीर्तन के साथ भक्तों ने हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा, खाटू नरेश की जय जैसे उद्घोषों से वातावरण को श्याममय बना दिया। पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते रहे और बाबा श्याम से आशीर्वाद की कामना की। कार्यक्रम में दीपक केसरी, प्रदीप केसरी, दीपू केसरी, आशीष केसरी, अमित जायसवाल, सनी जायसवाल, राजेश भगत, अरविंद केसरी, नितेश केसरी, पवन केसरी, प्रिया रानी केसरी, राखी केसरी, पल्लवी केसरी, पायल केसरी सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्त शामिल हुए।

