गौरियाकरमा में बरही विधायक मनोज यादव ने दो उन्नयन कार्यों का किया शिलान्यास
डीएमएफटी मद से मध्य विद्यालय में नए कमरों व चरवाहा विद्यालय के उन्नयन कार्य की शुरुआत
बरही
बरही प्रखंड अंतर्गत गौरियाकरमा पंचायत में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए विधायक मनोज कुमार यादव ने डीएमएफटी मद से दो महत्वपूर्ण शैक्षणिक योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने मध्य विद्यालय गौरियाकरमा में चार नए कमरों के निर्माण एवं चरवाहा प्राथमिक विद्यालय गौरियाकरमा के उन्नयन कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय गौरियाकरमा में चार अतिरिक्त कमरों के निर्माण पर लगभग 91 लाख रुपये की लागत आएगी, वहीं चरवाहा प्राथमिक विद्यालय गौरियाकरमा के उन्नयन कार्य पर 43 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इन दोनों योजनाओं के पूर्ण होने से विद्यालयों में आधारभूत संरचना मजबूत होगी और छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध हो सकेगा।
शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए मजबूत शैक्षणिक ढांचा जरूरी है, इसी उद्देश्य से विद्यालयों में भवन, कक्षाओं एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। विधायक ने भरोसा दिलाया कि आगे भी शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ धरातल पर उतारा जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया कुमारी मीरा यादव, मुखिया प्रतिनिधि राजन यादव, उपमुखिया संजय कुशवाहा, प्रधानाध्यापक कंचन कुमार, नागेश्वर यादव, अमरेंद्र यादव, मनोज विश्वकर्मा, सूरज मेहता, घनश्याम मेहता, छोटू यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

