बरही विधायक मनोज यादव ने साप्ताहिक जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं
बरही
बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने रविवार को अपने आवासीय परिसर में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में विभिन्न क्षेत्रों से पहुँचे लोगों की समस्याएँ सुनीं। जनता दरबार में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिला, युवा और बुजुर्ग अपने-अपने मुद्दों को लेकर पहुँचे थे। विधायक ने सभी की बातों को धैर्यपूर्वक सुना और तत्काल समाधान हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। जनता दरबार के दौरान कई मामलों का निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया। भूमि संबंधी विवाद, बिजली आपूर्ति की समस्या, स्वास्थ्य व्यवस्था, पेंशन, सड़क मरम्मत, जलापूर्ति और राशन कार्ड से जुड़े मामलों पर त्वरित कार्रवाई की गई। जिन मामलों का तत्काल समाधान संभव नहीं था, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने का आश्वासन दिया गया। विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि आपकी समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता की सेवा और विश्वास बनाए रखना ही हमारे जनप्रतिनिधि होने का मूल दायित्व है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी समस्या या बाधा की स्थिति में वे निसंकोच जनता दरबार में पहुँचकर अपनी बात रखें। उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारियों को जनहित से जुड़े मामलों में त्वरित और संवेदनशील रवैया अपनाने का भी निर्देश दिया। जनता दरबार के दौरान विधायक ने कई विकासात्मक मुद्दों की भी जानकारी ली और कहा कि क्षेत्र में चल रही योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता दरबार के समापन पर उपस्थित लोगों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि नियमित रूप से आयोजित यह कार्यक्रम जनता की समस्याओं के समाधान में अत्यंत उपयोगी साबित हो रहा है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, जीप प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, अशोक यादव, युगल यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

