बरही पश्चिमी के मुखिया शमशेर आलम ने किया छठ घाटों की साफ-सफाई का नेतृत्व, आस्था के पर्व की तैयारियों में दिखा जनसहयोग
बरही
आस्था, श्रद्धा और स्वच्छता के प्रतीक महापर्व छठ पूजा की तैयारियाँ पूरे उत्साह के साथ चल रही हैं। इसी कड़ी में बरही पश्चिमी पंचायत के मुखिया शमशेर आलम ने रविवार को बरहीडीह प्राचीन छठ घाट की साफ-सफाई अभियान का नेतृत्व किया। मुखिया शमशेर आलम स्वयं ग्रामीणों के साथ उपस्थित होकर घाटों की गाद सफाई, घास-पात हटाने और आसपास के कचरे को निस्तारित करने में सक्रिय रूप से शामिल हुए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व न केवल आस्था का उत्सव है, बल्कि यह स्वच्छता, अनुशासन और सामूहिकता का संदेश भी देता है। सफाई अभियान के दौरान ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। मुखिया ने बताया कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रकाश व्यवस्था, पानी की आपूर्ति और सुरक्षा के भी विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की कि छठ पूजा के दौरान घाटों की स्वच्छता बनाए रखें और एक-दूसरे की सहायता करें। शमशेर आलम ने कहा कि छठी मैया की कृपा से हर घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे यही हमारी कामना है।

