Ad image

बरकट्ठा पुलिस ने रंगदारी मांगने व गोली चलाने के मामले में छह आरोपियों को गिरफतार कर भेजा जेल. हथियार व बाइक बरामद

jharkhandnews024@gmail.com
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

बरकट्ठा पुलिस ने रंगदारी मांगने व गोली चलाने के मामले में छह आरोपियों को गिरफतार कर भेजा जेल. हथियार व बाइक बरामद

झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
रेयाज खां

बरकट्ठा। बरकट्ठा थाना पुलिस ने रंगदारी मांगने व घर पर गोली चलाने के मामले में छह आरोपियों को हथियार के साथ गिरफतार कर जेल भेज दिया है। डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बरही में मंगलवार 11 नवंबर को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि बरकट्ठा थाना में दर्ज कांड संख्या 153/25 मामले में सभी आरोपी शामिल हैं। हजारीबाग पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कांड के उदभेदन हेतु टीम गठित कर कार्रवाई की गई। पुलिस ने सात नवंबर की रात को विभिन्न स्थानों से ग्राम बरकट्ठा निवासी नावेद खान उर्फ गोलु खान पिता कमाल खान, आलोक कुमार पिता जगदीश प्रसाद, ग्राम झुरझुरी निवासी सलमान अंसारी पिता हनिफ मियां, ग्राम कोनहराकला निवासी अबूल अंसारी पिता मुन्ना अंसारी, ग्राम घंघरी निवासी अफसर अंसारी पिता सलामत अंसारी, ग्राम बेलकप्पी निवासी सत्यम कुमार पिता अनिल कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया था।

- Advertisement -

पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल, आठ जिन्दा गोली, एक बजाज प्लसर मोटरसाईकिल नंबर जेएच 02 एएल 4873, मोबाईल छह पीस बरामद किया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों ने 30.10.25 की रात ग्राम घंघरी निवासी गुलाम रब्बानी पिता स्व मोहम्मद हुसैन के मोबाईल पर 6291285513 नंबर से फोन कर दस लाख रूपये की रंगदारी मांग किया गया था। तथा दिनांक 06.11.25 को वादी के घर के पार्किंग में खड़ी कार में गोली मारने की घटना को अंजाम दिया गया था। डीएसपी ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों ने इसके पूर्व बरकट्ठा के एक ग्रामीण चिकित्सक से एक लाख पांच हजार रुपये रंगदारी वसूली किया था। जिसके बाद उसी पैसे से हथियार खरीद कर बड़ा गैंग बनाकर बड़ा घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया था। पुलिस छापामारी टीम में डीएसपी अजीत कुमार विमल, बरकट्ठा थाना प्रभारी पंकज सिन्दुरिया, गोरहर थाना प्रभारी नितीश कुमार, एसआई रतन शर्मा, देवदत्त कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस शामिल थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *