मेहता ( कुशवाहा) विकास मंच द्वारा लगातार बांटा जा रहा कम्बल
इचाक
कड़ाके की ठंड और शीतलहरी को देखते हुए मेहता ( कुशवाहा) विकास मंच, हजारीबाग के तत्वावधान में लगातार कंबल वितरण किया जा रहा है। एक फेज का वितरण हो गया, वहीं दूसरी फेज में इचाक के दरिया, बरका कला, बरका खुर्द एवं डाडीघाघर पंचायत में चलाया गया। जिसमें अत्यंत गरीब, लाचार व जरूरतमंद लोगों के बीच 160 कंबल बांटा गया। वितरण कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष कुमार केशव, संरक्षण मंडल के सदस्य लखन कुमार मेहता, उपाध्यक्ष दामोदर प्रसाद मेहता, कोषाध्यक्ष निर्मल प्रसाद मेहता, संगठन सचिव धनुषधारी मेहता ने बताया कि यह अभियान पद्मा, सदर, इचाक और कटकमसांडी के सभी पंचायतों में चलेगा। शनिवार को वितरण कार्यक्रम में डाडीघाघर पंचायत के मुखिया नन्द किशोर मेहता, मुखिया दरिया मुखिया प्रतिनिधि कुशलचंद मेहता, समाजसेवी विरवल मेहता, जदयू नेता अर्जुन मेहता, बंशी मेहता, बरकाखुर्द पंचायत मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेहता, बरका कला पंचायत मुखिया सिकंदर राम, भरत प्रसाद मेहता, शिवलाल महतो, जिवलाल प्रसाद मेहता समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

