झारखण्ड नव निर्माण युवा सेना के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में 102 जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया गया
झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। झारखण्ड नव निर्माण युवा सेना के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के कोनहराखुर्द, बेलकप्पी, शिलाडीह, पहाड़पुर समेत अन्य गांवों में जरुरत मंदों के बीच कंबल वितरित किया। युवा सेना के संस्थापक सह समाजसेवी सीके पांडेय एवं जिला परिषद सदस्य प्रेरणा प्रिया ने 102 जरुरत मंदों के बीच कंबल का वितरण किया। सीके पांडेय ने बताया की संस्थान के द्वारा 2009 से प्रत्येक वर्ष ठंढ में गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल, युवाओं को खेल सामग्री, धार्मिक स्थलों में हेलोजन लाइट वितरण करते आ रहें हैं। कंबल वितरण फरवरी माह तक निरंतर रूप से चलता रहेगा। जरूरतमंद, असहाय, वृद्ध जनों को कंबल प्राप्त होने के बाद उनके चेहरे पर एक अलग खुशी देखने को मिलीं। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि छोटन कोल, पूर्व उपमुखिया सुरेश कुमार पांडेय, पंचायत समिति सदस्य लखन महतो, अजित कुमार पांडेय, सहदेव सोरेन समेत अन्य लोग मौजूद थे।

