मध्य विद्यालय कदमा में प्रखंड स्तरीय मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन — शिक्षा गुणवत्ता सुधार और प्रमाण पत्र निर्माण पर विशेष जोर
हजारीबाग
मध्य विद्यालय कदमा के विवेकानंद सभागार में प्रखंड स्तरीय मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जवाहर प्रसाद ने की तथा संचालन बीपीओ पंकज कुमार गुप्ता ने किया। बैठक में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा विभागीय कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त हजारीबाग द्वारा हाल ही में आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों पर विशेष रूप से विचार किया गया। इसमें सभी वर्गों एवं कोटियों के छात्र-छात्राओं के जाति, आवासीय, आय एवं ओबीसी प्रमाण पत्र को युद्ध स्तर पर बनवाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, प्रयास कार्यक्रम, प्रोजेक्ट रेल, सावित्री बाई फुले कार्यक्रम, छात्रवृत्ति योजना, रसोइयों का आयुष्मान कार्ड, वृद्धा एवं विधवा पेंशन योजनाएं, तथा ई-विद्या वाहिनी पोर्टल पर शिक्षकों व विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने जैसे बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एमडीएम का मैसेज समय पर भेजा जाए और छात्रों की नियमित स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा दिसंबर माह में आयोजित होने वाले अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन एवं मासिक मूल्यांकन को लेकर समय पर सभी विषयों का सिलेबस पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया।
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सह प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय नावाडीह के मो. जहांगीर अंसारी ने बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को उठाया। उन्होंने मध्याह्न भोजन की राशि की अनुपलब्धता, विद्यालय विकास कोष की कमी और प्रमाण पत्र निर्माण के सरकारी प्रचार-प्रसार की आवश्यकता जैसे मुद्दों पर विभाग का ध्यान आकृष्ट किया। रीड टू रूम कार्यक्रम के तहत सुशांति कुमारी ने वर्ग 2, 3 और 5 के छात्रों की उपलब्धि स्तर बढ़ाने पर बल दिया। वहीं पीरामल फाउंडेशन की ओर से आयुषी वर्मा एवं नेहा वाडेल ने शिक्षा के स्तर में सुधार हेतु शिक्षकों को विभिन्न प्रकार के कार्य पत्रक (वर्कशीट्स) उपलब्ध कराए। इस अवसर पर बीआरपी राजेश अग्रवाल, नाज परवीन, प्रवीण कुमार (प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय हिंदी पेलावल), शिव शंकर पाठक, एहतेशाम अरशद, विनय कुमार सिंह, सीआरपी संजय सिंह, मुश्ताक अहमद, भवानी प्रसाद, पंचानन पांडेय, बिंदु लता, नौशाबा शाहीन, श्वेता सिंह, कमाल खान, मनोज कुमार सिन्हा, मनोज कुमार उपाध्याय, उमेश प्रजापति, अवध बिहारी गोप, ममता कुमारी, नमिता प्रभा, सुशीला हंस, पार्वती देवी, धनंजय कुमार, रिसोर्स शिक्षक अरुण कुमार, मोनीषा कुमारी सहित प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे। बैठक का समापन सामूहिक सहमति के साथ इस संदेश के साथ हुआ कि शिक्षा व्यवस्था के प्रत्येक घटक की जिम्मेदारी है कि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करें।

