बीएसएफ प्रशिक्षण संस्था हजारीबाग ने सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञाओं और प्रतियोगिताओं के साथ मनाया सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025
हजारीबाग
प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय और सहायक प्रशिक्षण केंद्र सीमा सुरक्षा बल मेरु, हजारीबाग ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025, 27 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2025 तक सतर्कता- हमारी साझा जिम्मेदारी थीम पे सफलतापूर्वक मनाया। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले इस सप्ताह भर के कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मियों और स्थानीय समुदाय के बीच सत्यनिष्ठा, नैतिक आचरण और पारदर्शिता को बढ़ावा देना है। 27 अक्टूबर, 2025 को श्री धीरेन्द्र कुटे, (भापुसे), महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केंद्र एवं स्कूल तथा सहायक प्रशिक्षण केंद्र,बीएसएफ मेरु के सीमा प्रहरियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। कर्मियों ने स्वेच्छा से अपने कर्तव्य के दौरान ईमानदारी से नैतिक आचरण के उच्चतम मानक को बनाए रखने का संकल्प लिया एवं ईमानदारी के उच्चतम मानकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कर्मियों ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन सत्यनिष्ठा शपथ लेने में भी भाग लिया। 28 और 29 अक्टूबर, 2025 को स्थानीय समुदाय और युवाओं को सतर्कता की भावना से जोड़ने के लिए, प्रशिक्षण संस्थान के कार्मिकों तथा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मेरु, हजारीबाग के छात्रों के लिए सतर्कता- हमारी साझा ज़िम्मेदारी विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। पुरस्कार वितरण समारोह में उप महानिरिक्षक (प्रशासन) एवं उप महानिरिक्षक (विप्रवि) के उपस्थिति में मुख्य अतिथि श्री धीरेन्द्र कुटे, (भापुसे) महानिरिक्षक, द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को विषय के रचनात्मक और व्यावहारिक चित्रण के लिए सम्मानित किया एवं सभी विजेताओं को बधाई दी। समारोह में महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि भ्रष्टाचार समाज की सबसे बड़ी समस्या है व इसको मिटाने के लिए हम सभी को प्रयास करना है।
उन्होंने यह भी बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह को सिर्फ एक सप्ताह के लिए ही न मनाए अपितु इसको अपने जीवन में हमेशा के लिए आत्मसात करें। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों, सीमा प्रहरीयों तथा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से अनुरोध की कि वे भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए आगे आए, यदि कोई भ्रष्टाचार करता है तो उसकी शिकायत करें। इस कार्यक्रम में केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा महत्वपूर्ण नागरिक-केंद्रित पहलों पर भी प्रकाश डाला गया। सभी नागरिकों को भ्रष्टाचार से लड़ने और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध होने तथा प्रोत्साहित करने के लिए शिकायत प्रबंधन प्रणाली पोर्टल- सीवीसी के पोर्टल पर जानकारी प्रदान की गई, जो नागरिकों को उनकी शिकायतों की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का सफल आयोजन, बल और समाज में ईमानदारी, जवाबदेही और सुशासन की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण संस्थान हजारीबाग की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। प्रशिक्षण संस्थान, हजारीबाग सीमा सुरक्षा बल कर्मियों के कठोर प्रशिक्षण के लिए समर्पित संस्थान हैं, जो राष्ट्र की सेवा में व्यावसायिकता और ईमानदारी के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

