चंदवारा प्रखंड में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शिविर आयोजित
लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र, पेंशन, दवाइयां और परिसंपत्तियों का वितरण
चंदवारा
चंदवारा प्रखंड के चंदवारा पूर्वी पंचायत में सरकार द्वारा चलाए जा रहे सेवा का अधिकार सप्ताह के अंतर्गत आज विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लाभुकों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में चंदवारा प्रखंड के बीडीओ सुमित मिश्रा, सीओ अशोक भारती, सांसद प्रतिनिधि बंटी मोदी, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद यादव, पंचायत की मुखिया अनिता देवी और पंसस रेणु देवी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। शिविर में लाभुकों के बीच विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र, पेंशन स्वीकृति पत्र, तथा मरीजों की जांच कर दवाइयों का वितरण किया गया। इसके अलावा पात्र लाभुकों को अन्य परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया, जिससे ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सका। स्थानीय लोगों ने इस शिविर को सराहनीय पहल बताया और कहा कि ऐसी गतिविधियों से ग्रामीणों को आवश्यक सुविधाएँ उनके ही पंचायत में उपलब्ध हो पाती हैं, जिससे समय और संसाधन की बचत होती है।

