भारत की वर्ल्ड कप जीत पर पंचमाधव में जश्न का माहौल, युवाओं ने तिरंगा लहराकर लगाये भारत माता की जय के नारे
बरही
भारत की महिला टीम द्वारा वर्ल्ड कप में मिली ऐतिहासिक जीत पर बरही प्रखंड के पंचमाधव, बसरिया और करियातपुर पंचायत के युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। जीत की खबर मिलते ही युवाओं ने आतिशबाजी कर और तिरंगा लहराकर जोरदार जश्न मनाया। युवाओं ने भारत माता की जय और जो हमसे टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा जैसे नारों से पूरा इलाका गुंजा दिया। भारत की जीत पर सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और देशभक्ति के गीतों पर झूम उठे। कार्यक्रम में करियातपुर पंचायत के मुखिया मनोज कुमार एवं बसरिया पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र गोप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने युवाओं को भारत की जीत की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय महिला टीम ने देश का मान बढ़ाया है, जिससे हर भारतीय गौरवान्वित महसूस कर रहा है।मौके पर समाजसेवी पूरन राम, राजू प्रजापति, नारायण प्रजापति, राजेंद्र भारती, सतीश यादव, सिकंदर पंडित, राजेश पंडित, विनोद पंडित, दीनानाथ कुमार, दीपक पंडित, विनोद कुमार, गुंजन पंडित, तुलसीराम, अशोक यादव, विजय प्रजापति, पप्पू यादव, राजेंद्र यादव, जीतेन्द्र कुमार, पंकज कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और युवा मौजूद रहे। जश्न के दौरान पूरे क्षेत्र में देशभक्ति का उत्साह और उमंग देखने को मिला।

