धनवार पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र में मुखिया राजेन्द्र प्रसाद व सामाजिक कार्यकर्ता ममता देवी ने की मुँहजुठी कार्यक्रम में शिरकत
मुखिया ने बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण के प्रति जागरूकता पर दिया बल
बरही
बरही प्रखंड के धनवार पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मुँहजुठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया राजेन्द्र प्रसाद और महिला सामाजिक कार्यकर्ता ममता देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य नवजात शिशुओं के प्रथम आहार (मुँहजुठी) के महत्व को ग्रामीण महिलाओं तक पहुंचाना और शिशु पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस अवसर पर महिला सामाजिक कार्यकर्ता ममता देवी ने एक छोटे बच्चे का मुँहजुठी कराया और माता-पिता को बच्चे के प्रारंभिक पोषण और स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों की सही परवरिश के लिए माताओं को पोषक आहार और टीकाकरण पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
मुखिया राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र ग्रामीण समाज के बच्चों के विकास की पहली सीढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही पोषण योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुँचना चाहिए। महिला सामाजिक कार्यकर्ता ममता देवी ने कहा कि बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए माताओं की भूमिका सबसे अहम है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं का उपयोग सभी ग्रामीण परिवारों को करना चाहिए ताकि किसी भी बच्चे को कुपोषण का शिकार न होना पड़े। कार्यक्रम में पंसस संतोषी कुमारी, सेविका रेणु देवी, सहायिका पुनम देवी, ममता देवी, यशोदा देवी, गुलाबी देवी, मालो खारुन, लीलावती देवी, रीता देवी, विनय यादव, उमेश यादव समेत कई ग्रामीण महिलाएं व अभिभावक उपस्थित रहे।

