श्री आर एस आर रेसिडेंशियल स्कूल बोंगा के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
इचाक
प्रखंड के अंतर्गत श्री आर एस आर रेसिडेंशियल स्कूल बोंगा के बच्चों ने बुधवार को शैक्षणिक भ्रमण का आनंद उठाया। भ्रमण में बच्चों को झारखंड के सबसे ऊंची पहाड़ सम्मेद शिखर पारसनाथ ले जाया गया। जहां बच्चों को जैन धर्म का एक अत्यंत पवित्र सर्वोच्च तीर्थस्थल की जानकारी मिली जो झारखंड के गिरिडीह जिले में स्थित है. और जैन धर्म के 24 में से 20 तीर्थंकरों को मोक्ष (निर्वाण) प्राप्त हुआ था. जहाँ श्रद्धालु पैदल यात्रा करके शिखर पर वंदना करते हैं और पारसनाथ के आकर्षक मंदिरों और ऊंची ऊंची चोटियों को देखकर काफी उत्साहित नजर आए। यह झारखंड की सबसे ऊँची चोटी है, जो पारसनाथ पहाड़ी पर स्थित है. और इसकी ऊँचाई लगभग 1350 मीटर है l जैन धर्म का सबसे पवित्र स्थान में 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ भी शामिल हैं. भगवान पार्श्वनाथ के नाम पर इसे ‘पारसनाथ’ पर्वत भी कहा जाता है. इस मौके पर प्राचार्य संजय कुमार ने कहा यह स्कूल पाठ्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. जो सीखने की प्रक्रिया को रोचक और प्रभावी बनाता है. एवं उप प्राचार्या अंजना कुमारी ने बच्चों के उत्साह प्रोत्साहन को बढ़ाए. शिक्षक पंकज कुमार ने बताया शैक्षणिक भ्रमण से आलोचनात्मक सोच में सुधार करना
सामाजिक और जीवन कौशल विकसित करना होता है. विभिन्न संस्कृतियों और रीति-रिवाजों के बारे में जानना तथा यह भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत लाभकारी रहेगा. ऐसे भ्रमण से बच्चों में आत्मविश्वास, क्षमता, समूह में कार्य करने की भावना और वास्तविक जीवन से सीखने की मानसिक प्रवृत्ति विकसित होती है. इसके अतिरिक्त विभिन्न स्थानों, मंदिरों और स्तंभों के बारे में शिक्षक मनोज कुमार ने जानकारी दिया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सहित विद्यालय के सैकड़ो बच्चे उपस्थित थे।

