कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश कल हजारीबाग आएंगे
हजारीबाग
संगठन सृजन 2025 के अंतर्गत झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश कल हजारीबाग आएंगे। हजारीबाग जिला कांग्रेस कमिटी के मीडिया अध्यक्ष निसार खान ने बताया कि एक दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश तीन जिला का भ्रमण करेंगे। दिनांक 10/12/2025 दिन बुधवार को पूर्वाह्न 07 बजे लोवाडीह स्थित अपने निजी आवास से चतरा जिला के लिए प्रस्थान कर पूर्वाह्न 10.30 बजे चतरा जिला कार्यक्रम में भाग लेकर दोपहर के 01 बजे हजारीबाग पहुंच कर जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में ग्राम पंचायत कांग्रेस कमिटी का गठन एवं वार्ड कांग्रेस कमिटी का गठन तथा बीएलए चयन फार्म 2 भरने की समीक्षात्मक बैठक में भाग लेकर अध्यक्ष अपराह्न दो बजे बोकारो जिला के लिए निकल कर अपराह्न चार बजे बोकारो जिला कार्यक्रम में भाग लेंगे।

