जीएम महाविद्यालय में संविधान दिवस मनाया गया
इचाक
26 नवंबर दिन बुधवार को जी एम महाविद्यालय में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया ।कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतीय संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन के साथ हुआ
. जिसके माध्यम से उपस्थित सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने संविधान के प्रति निष्ठा और संवैधानिक मूल्यों की सुरक्षा व संवर्धन का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनीतिक विज्ञान के शिक्षक सह महाविद्यालय प्रभारी पंकज कुमार ने की। अपने संबोधन में उपस्थित वक्ता शिक्षकों ने भारतीय संविधान की प्रमुख विशेषताओं, मौलिक अधिकारों, मौलिक कर्तव्य तथा लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूत बनाने में नागरिकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रभारी शिक्षक पंकज कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहां की लोकतांत्रिक मूल्यों, न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे आदर्श को अपने जीवन में अपनाएं यही संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा होगी।
इस अवसर पर डॉक्टर भीमराव रामजी आंबेडकर सहित संविधान निर्माण में योगदान देने वाले सभी संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और संवैधानिक व्यवस्था की रक्षा करने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी शिक्षकों ने संविधान निर्माण में झारखंड की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में झारखंड की नौ विभूतियां शामिल थी, जिसमें खूंटी के मारांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा, लोहरदगा के बोनिसेफ लकड़ा ,पश्चिमी सिंहभूम के देवेंद्र नाथ सामंत, हजारीबाग के बाबूराम नारायण सिंह और कृष्ण बल्लभ सहाय इत्यादि ने झारखंड का प्रतिनिधित्व किया था। कार्यक्रम में मंच संचालन भूगोल शिक्षक संजीत कुमार यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अर्थशास्त्र शिक्षक रत्नेश कुमार राणा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक अजीत हंसदा, रवि कुमार महतो, रितु रानी,पार्वती कुमारी समेत सभी विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

