लीला गुरुकुल तुर्कबाद में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया
झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम तुर्कबाद चौक स्थित लीला गुरुकुल में संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक जितेंद्र प्रसाद एवं शिक्षकों ने भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया। जिससे पूरे परिसर में देशभक्ति और जिम्मेदारी की भावना का संचार हुआ। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा संविधान के महत्व पर भाषण, देशभक्ति गीत तथा नाटक प्रस्तुत किया गया। निदेशक जितेन्द्र प्रसाद ने छात्रों से कहा कि भारत का संविधान न केवल हमारे अधिकारों की रक्षा करता है, बल्कि कर्तव्यों का भी बोध कराता है। उन्होंने बच्चों को संविधान के मूल आदर्शों, समता, न्याय, स्वतंत्रता और बंधुत्व का पालन करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर कुमार सौरभ पांडेय, अजय चौधरी, प्रेम सागर, राम नारायण यादव, शशि बर्नवाल, कुमकुम बर्नवाल, पूजा बर्नवाल, विद्या चौधरी, मनीषा चौधरी, अंशु पांडेय समेत अन्य उपस्थित थे।

