Ad image

बरकट्ठा के विभिन्न गांवों में साइबर क्राइम तेजी से पसार रहा पांव. जामताड़ा के बाद बरकट्ठा हमेशा सुर्खियों में रहा

jharkhandnews024@gmail.com
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

बरकट्ठा के विभिन्न गांवों में साइबर क्राइम तेजी से पसार रहा पांव. जामताड़ा के बाद बरकट्ठा हमेशा सुर्खियों में रहा

झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद

बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में साइबर क्राइम काफी तेजी से पांव पसार रहा है। बढ़ते साइबर क्राइम के मामले में जामताड़ा के बाद बरकट्ठा एक बार फिर से सुर्खियों में आने लगा है। एक वर्ष पूर्व तक लगातार हुई पुलिसिया कार्रवाई से इसमें कमी आ गई थी। जो पिछले तीन-चार महीने से पुनः व्यापक रूप से अपनी जड़ें मजबूत करने में लगे हैं। इस कार्य में कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों का संरक्षण और प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई नही करने पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।

- Advertisement -

बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में साइबर क्राइम के जाल में युवकों का रुझान कम समय में करोड़पति बनने को लेकर लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रखंड के ग्राम बरवां, मासीपीढ़ी, तुईयो, कपका, गंगपांचो, सलैया समेत कई गांवों में इसका नेटवर्क हाल के दिनों में तेजी से मजबूत हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस अवैध गतिविधि को कुछ जनप्रतिनिधियों का संरक्षण मिल रहा है। जिसकी वजह से प्रशासन के द्वारा कभी-कभार की जाने वाली कार्रवाई भी पहुंच और खेला होबे के कारण असरदार साबित नहीं हो पाती है। ग्रामीणों के मुताबिक हर बार छापेमारी के बाद भी आरोपी मोटी रकम देकर बच निकलते हैं।

कैसे अंजाम दे रहे हैं ठगी:-

साइबर अपराधी इंटरनेट पर सक्रिय सेक्स रैकेट और संदिग्ध वेबसाइटों पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराते हैं। कॉल आने पर वे आपत्तिजनक फोटो या सामग्री भेजकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं। इसके बाद ब्लैकमेलिंग कर पैसे वसूले जाते हैं। कई पीड़ित शर्मिंदगी के कारण शिकायत दर्ज नहीं करा पाते, जिससे अपराधियों का हौसला और बढ़ जाता है।

- Advertisement -

ग्रामीणों में बढ़ रही चिंता:-

लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम से ग्रामीणों में डर और आक्रोश दोनों है। लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन निष्पक्ष और कड़ी कार्रवाई करे तो ऐसे नेटवर्क को खत्म करना कोई मुश्किल नहीं। लेकिन स्थानीय स्तर पर मिल रही ढाल के कारण यह अवैध धंधा तेजी से फल-फूल रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर कठोर कदम उठाने की मांग की है। ताकि क्षेत्र को साइबर अपराध के खतरे से बचाया जा सकें।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी:-

इस बाबत बरकट्ठा थाना प्रभारी पंकज सिन्दुरिया ने बताया कि साइबर क्राइम की सूचना मिली है जिसपर पुलिस निगरानी रख रही है। जिसको रोकने के लिए जिला से टीम तैयार की जा रही है। बहुत जल्द इस पर कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *