उपायुक्त ने की जिला अनुकंपा समिति की बैठक
हजारीबाग
उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यालय सभागार में जिला अनुकंपा चयन समिति की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के मृत सरकारी सेवक के आश्रितों की अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के संबंध में निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान समिति के समक्ष आवेदकों के सभी आवेदनों की विस्तृत रूप से जांच की गयी। इस दौरान उपायुक्त ने सभी आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता और एनओसी समेत अन्य ज़रूरी दस्तावेजों की जानकरी ली। बैठक में आवेदकों द्वारा दिए गए आवेदनों के साथ -साथ अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता, आवासीय, चरित्र प्रमाण पत्र, शपथ पत्र,विभागीय निदेश एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र तथा अन्य दस्तावेजों की जांच की गयी।
जांच के उपरांत अहर्ता पूर्ण कर रहे आवेदनो को स्वीकृत करते हुए अनुकंपा पर नियुक्ति हेतु समिति ने अनुशंसा की। अनुकंपा समिति में कुल 9 आवेदनों पर जांच पड़ताल करने के पश्चात 08 आश्रितों को नौकरी देने का निर्णय लिया गया। वहीं एक आवेदक के मामले में संबंधित विभाग को जांचोपरांत अग्रेत्तर करवाई करने का निर्देश दिया। अनुशंसित 08 अभ्यर्थियों में वर्ग- 3 निम्नवर्गीय लिपिक पद के लिए मो इम्तियाज वारसी, मीमांसा गुप्ता, रोहित कुमार, ललिता कुमारी, सुमन कुमार, ईशांश रंजन, कृति प्रकाश और समूह ‘ घ’ वर्ग-4 पद के लिए सौरभ कुमार का चयन किया गया है। बैठक में उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के अलावे उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद, स्थापना पदाधिकारी श्रीमती मां देवप्रिया, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री मुरली यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक समेत अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी व अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

