Ad image

नशे के खिलाफ धनवार मुखिया राजेन्द्र प्रसाद की सख्त अपील, युवाओं और महिलाओं के भविष्य की सुरक्षा का आह्वान

jharkhandnews024@gmail.com
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

नशे के खिलाफ धनवार मुखिया राजेन्द्र प्रसाद की सख्त अपील, युवाओं और महिलाओं के भविष्य की सुरक्षा का आह्वान

नशा मुक्त समाज की दिशा में जनभागीदारी जरूरी : मुखिया राजेन्द्र प्रसाद

बरही

बरही प्रखंड के धनवार पंचायत के मुखिया राजेन्द्र प्रसाद ने नशा उन्मूलन को लेकर कड़ा संदेश देते हुए समाज के सभी वर्गों से नशे के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नशा समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है और इसका सबसे अधिक दुष्प्रभाव युवाओं व महिलाओं पर पड़ रहा है। नशे की लत के कारण न केवल युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है, बल्कि घरेलू हिंसा, सामाजिक अपराध और पारिवारिक विघटन जैसी समस्याएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। मुखिया राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि आज बरही क्षेत्र में नशाखोरी एक गंभीर सामाजिक समस्या बन चुकी है। नशे की वजह से युवा पढ़ाई-लिखाई और रोजगार से भटक रहे हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नशे में फंसे युवक न तो अपने परिवार की जिम्मेदारी निभा पा रहे हैं और न ही समाज के लिए सकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं। इससे न केवल उनका वर्तमान, बल्कि आने वाला भविष्य भी बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि नशा महिलाओं के प्रति हिंसा का भी एक बड़ा कारण बन रहा है।

- Advertisement -

नशे में धुत लोग घर-परिवार में कलह पैदा करते हैं, जिससे महिलाओं और बच्चों को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ना सहनी पड़ती है। यह स्थिति किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। समाज को मिलकर ऐसी प्रवृत्तियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे। राजेन्द्र प्रसाद ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें और उन्हें अच्छे संस्कार दें। साथ ही युवाओं से भी आग्रह किया कि वे नशे जैसी बुरी आदतों से दूरी बनाकर पढ़ाई, खेल और रोजगार जैसे सकारात्मक कार्यों में अपनी ऊर्जा लगाएं। उन्होंने पुलिस से भी नशे के अवैध कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की। अंत में मुखिया ने कहा कि नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए केवल सरकार या प्रशासन ही नहीं, बल्कि आम जनता, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों को भी आगे आना होगा। जब तक समाज स्वयं जागरूक होकर नशे के खिलाफ खड़ा नहीं होगा, तब तक इस समस्या का स्थायी समाधान संभव नहीं है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *