धनवार पंचायत की बड़ी उपलब्धि : जेएसएससी सीजीएल में लठिया गांव के दो युवाओं की शानदार सफलता
पंचायत मुखिया राजेन्द्र प्रसाद ने दोनों सफल अभ्यर्थियों को बताया गांव का गौरव, कहा : यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा
संवाददाता : बरही
बरही प्रखंड अंतर्गत धनवार पंचायत के लठिया गांव के दो युवाओं ने जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा में सफलता दर्ज कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सोमवार को परिणाम जारी होने के बाद गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। लंबे इंतजार के बाद जब सफलता की खबर सामने आई तो परिवारजनों और ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला।लठिया गांव के अजय यादव, पिता स्व. जगदीश यादव, का चयन अंचल निरीक्षक के रूप में हुआ है। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने मार्गदर्शकों जितेंद्र यादव उर्फ मंटू यादव और मनोज यादव को दिया। अजय यादव ने कहा कि यह उपलब्धि उनके गुरुजनों व परिवार के सहयोग और निरंतर मेहनत का परिणाम है।इसी गांव के दूसरे अभ्यर्थी बब्लू कुमार, पिता किशुन यादव, का चयन सहायक शाखा पदाधिकारी के रूप में हुआ है। बब्लू कुमार पहले भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि उनका सिलेक्शन 2019 में रेलवे ग्रुप–डी, फिर टीटी पद पर हुआ था। इसके अलावा वे वर्तमान में राजस्व शाखा में सहायक के पद पर कार्यरत हैं। तीन भाइयों और एक बहन में सबसे छोटे बब्लू के बड़े भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, पिता कृषक हैं और माता गृहणी हैं। मुखिया राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि धनवार पंचायत के लिए आज का दिन गर्व का दिन है। हमारे गांव के दो युवाओं ने अपनी लगन और कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। यह हमारे पंचायत के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। पंचायत की ओर से हम दोनों प्रतिभाओं को शुभकामनाएं देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। इन दोनों युवाओं की सफलता पर पूरे पंचायत में बधाइयों का तांता लग गया। पंचायत के स्थानीय मुखिया राजेन्द्र प्रसाद, समाजसेवी ममता देवी, मंटू यादव उर्फ जितेंद्र यादव, मनोज यादव, उपमुखिया दामोदर प्रसाद वर्मा, ब्रह्मदेव यादव, प्रकाश साव, अजय कुमार कुशवाहा, नरेश कुमार, शिवनंदन यादव, बैजनाथ यादव, विनय गोप, उमेश यादव, सुबोध यादव, संतोष यादव, महेन्द्र प्रसाद, अजीत प्रसाद, सुरेश पंडित, विकास यादव सहित कई लोगों ने दोनों युवाओं को बधाई दी।

