Ad image

शीतलहरी व घने कोहरे को देखते हुए विद्यालयों में अवकाश पर उपायुक्त से हुई चर्चा : विधायक प्रदीप प्रसाद

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

शीतलहरी व घने कोहरे को देखते हुए विद्यालयों में अवकाश पर उपायुक्त से हुई चर्चा : विधायक प्रदीप प्रसाद

हजारीबाग

हजारीबाग में लगातार बढ़ रही शीतलहरी, घने कोहरे एवं कड़ाके की ठंड को लेकर हजारीबाग के उपायुक्त से विधायक प्रदीप प्रसाद ने दूरभाष पर विस्तार से चर्चा की। बातचीत के दौरान स्कूली बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं भविष्य को प्राथमिकता में रखते हुए बढ़ती ठंड के मौसम में सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि भीषण ठंड के इस दौर में छोटे-छोटे बच्चों का सुबह-सुबह विद्यालय जाना तथा लंबे समय तक कक्षाओं में बैठकर पढ़ाई करना उनके स्वास्थ्य के लिए गंभीर जोखिम पैदा कर सकता है।

- Advertisement -

ठंड और कोहरे के कारण सर्दी, खांसी, बुखार एवं अन्य मौसमी बीमारियों का खतरा बच्चों में तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में एहतियातन अवकाश दिया जाना एक आवश्यक और संवेदनशील निर्णय होगा। उन्होंने यह भी कहा कि हजारीबाग सहित राज्य के उन सभी जिलों में, जहां तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, वहां बच्चों के हित में विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाना चाहिए। इस विषय पर उपायुक्त ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है और शीघ्र ही उचित निर्णय लिए जाने की बात कही है। विधायक प्रदीप प्रसाद ने हजारीबाग सहित पूरे झारखंड के नागरिकों एवं अभिभावकों से भी अपील की है कि वे इस शीतलहरी और कोहरे के दौरान विशेष सावधानी बरतें। बच्चों को अनावश्यक रूप से बाहर भेजने से बचें, गर्म कपड़ों का उपयोग सुनिश्चित करें तथा घर पर रहकर सुरक्षित रहें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रशासन जनहित को सर्वोपरि रखते हुए शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाएगा, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की समुचित रक्षा हो सके।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *