चंदवारा प्रखंड में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आयोजित शिविर में प्रमाण पत्र, पेंशन व दवाइयों का वितरण
चंदवारा
झारखंड सरकार द्वारा आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह के अंतर्गत चंदवारा प्रखंड के चंदवारा पश्चिमी पंचायत में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें चंदवारा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित मिश्रा, जिला परिषद सदस्य नीतू यादव, उपप्रमुख खुशबू देवी, मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा मौजूद रहे। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि बंटी मोदी के रूप में भी उपस्थिति दर्ज की गई। शिविर में लाभुकों को विभिन्न प्रमाण पत्र मिले। शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे लाभुकों के बीच विभिन्न प्रमाण पत्रों का वितरण, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत पेंशन स्वीकृतिपत्र, स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की जाँच के बाद दवाइयों का वितरण, सहित कई अन्य आवश्यक परिसंपत्तियां प्रदान की गईं। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से सीधे जोड़ने के उद्देश्य से विशेष काउंटर लगाए गए थे। प्रमाण पत्र निर्गत, पेंशन स्वीकृति, स्वास्थ्य परीक्षण, परिसंपत्ति वितरण जैसी सेवाओं का लोग लाभ उठाते दिखे।

