फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा बिरहोर टांडा में वस्त्र वितरण
हजारीबाग :
कटकमदाग प्रखंड के ढेंगुरा ग्राम स्थित बिरहोर टांडा में गुरुवार को फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा जरूरतमंद परिवारों के बीच स्वेटर, टोपी, मौजे, चप्पल एवं कंबलों का वितरण किया। लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए आयोजित यह कार्यक्रम स्थानीय समुदाय के लिए राहत और सहारे की महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। वितरण के दौरान ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में चेंबर के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुबोध कुमार, सचिव राकेश ठाकुर तथा संयुक्त सचिव नीरज अग्रवाल उपस्थित रहे। पदाधिकारियों ने बिरहोर समुदाय के बच्चों, महिलाओं और वृद्धजन से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं और समस्याओं को समझा और आगे भी सहायता जारी रखने का भरोसा दिलाया। अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहयोग पहुँचाना फेडरेशन का प्रमुख उद्देश्य है।
ठंड के इस कठिन मौसम में जरूरतमंद परिवारों को गर्म वस्त्र उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है। हम आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। सचिव राकेश ठाकुर ने कहा कि बिरहोर टांडा जैसे दूर-दराज़ इलाकों में रह रहे परिवारों तक राहत सामग्री पहुँचाना बेहद आवश्यक है। हमारा प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति ठंड से पीड़ित न हो। फेडरेशन की टीम लगातार ऐसे मानवीय कार्यों को और विस्तार देगी। फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने बताया कि आने वाले दिनों में भी अलग-अलग प्रखंडों में राहत वितरण अभियान जारी रहेगा, जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंदों को लाभ मिल सके।

