राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरौन में 150 छात्रों को विद्यालय किट का वितरण
मुखिया प्रतिनिधि बिशेश्वर यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बरही
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरौन में गुरुवार को सत्र 2024-25 के तहत छात्र-छात्राओं के बीच विद्यालय किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि विशेश्वर यादव ने की। विद्यालय में नामांकित लगभग 150 बच्चों को किट वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सचिव सह प्रधानध्यापक्क तुलसी कुमार दास एवं अध्यक्ष अशोक सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मुखिया प्रतिनिधि बिशेश्वर यादव ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय के बच्चों में निरंतर प्रगति देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि “आज के बच्चे कल गांव और देश का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय का वातावरण अब बेहतर हो गया है और बच्चे अनुशासित रूप से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।सहभागी वक्ताओं ने भी विद्यालय की प्रगति की सराहना की। भोला सिंह ने कहा कि विद्यालय की गतिविधियां अत्यंत प्रशंसनीय हैं, जिससे बच्चों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल रही है।
सत्येंद्र नारायण सिंह ने विद्यालय में डिजिटल सुविधा से लैस व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि इससे बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिल रही है। शंभू सिंह ने आश्वस्त किया कि ग्रामवासी विद्यालय की हर जरूरत में सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। कार्यक्रम में प्रद्युम्न सिंह, लोकेश सिंह, उमेश सिंह, अवध सिंह, चूरामन सिंह, राधेश्याम सिंह, प्राचार्य तुलसी कुमार दास, सहयोगी शिक्षक अरुण कुमार दास, बहादुर मिस्त्री, कुमारी विनीता सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।इसके साथ ही बाल संसद की प्रधानमंत्री मयूर कुमारी तथा सदस्य सुप्रिया, सृष्टि, प्रिया, मेंहदी, सौरभ, आकांक्षा, शिवराज दास, सूरज, सन्नी, प्रतिविन्द, आर्या रानी आदि छात्रों की सक्रिय उपस्थिति कार्यक्रम का आकर्षण रही। अंत में सभा का धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष अशोक सिंह द्वारा किया गया। विद्यालय किट वितरण के कारण बच्चों में उत्साह और अभिभावकों में खुशी का माहौल देखने को मिला।

