Ad image

डुमरौन पंचायत में लगा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, कुल 1759 आवेदन हुए प्राप्त

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

डुमरौन पंचायत में लगा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, कुल 1759 आवेदन हुए प्राप्त

शिविर का निरिक्षण करने पहुंचे उपायुक्त बोले लापरवाही पर होंगी कार्यवाही जल्द ही करे आवेदन का निपटारा

इचाक
रंजीत शर्मा

प्रखंड के डुमरौन पंचायत में “आपकी सरकार आपके द्वार” अभियान के तहत आयोजित शिविरों में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। डुमरौन पंचायत में मिले कुल 1759 आवेदन में से सबसे अधिक मईया सम्मान योजना मे महिलाओ की भीड़ उमड़ी जिसमे लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुवे. लेकिन अफ़सोस है कि निष्पादन शून्य है. महिलाओ मे काफी मायूसी झलक रही है किन्ही को पैसा आकर रुक गया है तो किसी का आवेदन ही रद्द कर दिया गया है.

- Advertisement -

बताते चले कि जाति आवासीय आय मे 456 आवेदन प्राप्त हुवे जिसमे 280 निष्पादन हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा वितरण 125, झारखण्ड आंदोलन सर्टिफिकेट वितरण 23, बिजली कनेक्शन आवेदन 10, कल्याण हेतु आवेदन 5, पशुपालन हेतु आवेदन 6, रोजगार कार्ड 22, अबुआ आवास आवेदन 172, जेएसपीएल सलाहकार दीदीयो द्वारा एसएचजी मे जोड़ने का आवेदन 10 आया, खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा नया राशन कार्ड 07, और साड़ी धोती का वितरण 10 लाभुकों को किया गया। अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं के 328 में 108 का निष्पादन हुआ, जबकि 220 आवेदन अभी लंबित हैं। आय प्रमाण-पत्र 82, जन्म प्रमाण-पत्र 1, मृत्यु प्रमाण-पत्र 1, जाति प्रमाण-पत्र 47, तथा स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र 92, दाखिल ख़ारिज 2 आवेदन भी शामिल रहे। ग्रामीणों ने शिविरों में तेज एवं पारदर्शी सेवा उपलब्ध होने पर प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्य अथिति उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह, बीडीओ संतोष कुमार, प्रमुख पार्वती देवी, मुखिया मनोज मेहता, पंचायत सेवक बादल कुमार, रोजगार सेवक उपेंद्र दास, पंचायत सहायक शिव शर्मा, समाजसेवी प्रबिल मेहता समेत समस्त जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *