Ad image

ग्रीनलैण्ड पब्लिक स्कूल द्वारा जैव विविधता पार्क भ्रमण सह पिकनिक कार्यक्रम का आयोजन

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

ग्रीनलैण्ड पब्लिक स्कूल द्वारा जैव विविधता पार्क भ्रमण सह पिकनिक कार्यक्रम का आयोजन

पुस्तकीय ज्ञान के साथ बच्चों में व्यावहारिक अनुभव जरूरी : पंचम कुमार पाण्डेय

 

चौपारण

- Advertisement -

 

ग्रीनलैण्ड पब्लिक स्कूल चपरीकला पांडेयबारा के तत्वावधान में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए पिकनिक सह शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हजारीबाग स्थित जैव विविधता पार्क का भ्रमण किया, जहाँ बच्चों ने प्रकृति के विविध रूपों को नजदीक से देखा और भरपूर आनंद लिया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को जैव विविधता पार्क में मौजूद विभिन्न प्रजातियों के पौधों, वृक्षों, जीव-जंतुओं और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।

IMG 20251215 WA0046

- Advertisement -

बच्चों ने पार्क में भ्रमण के साथ-साथ समूह गतिविधियों में भाग लिया, जिससे उनमें आपसी सहयोग, अनुशासन और सामाजिक भावना का विकास हुआ। इस अलावा बच्चों एवं शिक्षकों ने लोटवा डैम स्थित पिकनिक स्थल पर मनोरंजक गतिविधियों ने बच्चों के उत्साह को और बढ़ाया एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाया।

IMG 20251215 WA0054

विद्यालय के निदेशक पंचम कुमार पाण्डेय ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी होते हैं, क्योंकि इससे उन्हें पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि प्रकृति के बीच समय बिताने से बच्चों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ती है और उनका मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है। विद्यालय भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षणिक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों की सुरक्षा एवं मार्गदर्शन की जिम्मेदारी संभाली। सभी विद्यार्थियों ने अनुशासन का पालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। भ्रमण में धनंजय कुमार, प्रीति कुमारी, सोहानी कुमारी, पूजा सिंह, रौशन राणा, नीरज पाण्डेय, श्वेता पाण्डेय, तन्नू कुमारी, सुप्रिया पाण्डेय, सचिन रजक, रशिक सिंह, राजन राणा सहित अन्य उपस्थित रहें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *