Ad image

हज़ारीबाग़ विधायक प्रदीप प्रसाद ने सड़कों की जर्जर स्थिति पर सरकार को घेरा, सदन में उठाया मुद्दा

jharkhandnews024@gmail.com
1 Min Read
WhatsApp Group Join Now

हज़ारीबाग़ विधायक प्रदीप प्रसाद ने सड़कों की जर्जर स्थिति पर सरकार को घेरा, सदन में उठाया मुद्दा

हजारीबाग

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हज़ारीबाग़ के विधायक प्रदीप प्रसाद ने ग्रामीण और शहरी सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एल एंड टी कंपनी द्वारा पाइपलाइन बिछाने के बाद शहर की कई सड़कें अब तक ठीक नहीं की गईं, जिससे आवागमन बेहद कठिन हो गया है। विधायक ने मरहेता–पौंता और केसुरा मोड़–सरौनी सड़कों की खराब स्थिति का भी मुद्दा उठाया। साथ ही पूछा कि वित्तीय वर्ष 2024–25 में अनुशंसित योजनाओं पर अब तक कार्य क्यों शुरू नहीं हुआ। सरकार द्वारा निधि उपलब्ध नहीं बताने पर उन्होंने इसे जनता के साथ धोखा करार दिया। प्रदीप प्रसाद ने विधानसभा परिसर में भाजपा विधायकों के साथ प्रदर्शन भी किया और कहा कि वे हज़ारीबाग़ की विकास से जुड़ी समस्याओं पर सदन और सड़क दोनों जगह लड़ाई जारी रखेंगे।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *