अवैध बालू भंडारण और परिवहन पर नहीं लग रही लगाम, भंडारों में बना सेफ जोन : मो कैयूम
बरही
बरही प्रखंड अंतर्गत भण्डारो पंचायत क्षेत्र में अवैध बालू खनन और भंडारण लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह है कि स्थानीय प्रशासन की सख्ती के बावजूद बालू माफिया बेखौफ होकर कारोबार जारी रखे हुए हैं। क्षेत्र में बने अनेक भंडार ने अब सेफ जोन का रूप ले लिया है, जहां से प्रतिदिन भारी मात्रा में बालू का उठाव किया जा रहा है। जानकारी देते हुए पूर्व जिप प्रतिनिधि मो. कैयूम ने बताया कि बैरिशाल स्थित भंडारों से रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर बालू अवैध रूप से उठाकर विभिन्न स्थानों पर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अवैध कारोबार की सबसे बड़ी चिंता यह है कि यह गतिविधि रात के अंधेरे से लेकर सुबह 7 बजे तक बिना किसी रोक-टोक के चलती रहती है।
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक अक्सर तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हैं, जिससे स्थानीय लोगों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा पैदा हो गया है। कई बार सड़कों पर तेज गति से गुजरते ये ट्रैक्टर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस अवैध गतिविधि पर चिंता जताते हुए प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि लगातार चल रहा अवैध बालू परिवहन न केवल सड़क सुरक्षा बल्कि पर्यावरण और राजस्व हानि का भी बड़ा कारण बन रहा है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से अपील की है कि क्षेत्र में चल रहे इस अवैध कारोबार पर तुरंत रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

