सड़क हादसों को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जाए और अतिरिक्त चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त किया जाए : विधायक मनोज यादव
बरही विधायक ने हजारीबाग उपायुक्त को पत्र लिखकर बरही, चौपारण और पदमा अस्पतालों में अतिरिक्त चिकित्सक की मांग की
बरही
बरही विधायक मनोज यादव ने हजारीबाग उपायुक्त को पत्र लिखकर बरही अनुमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पदमा में अतिरिक्त चिकित्सकों की नियुक्ति की आवश्यकता पर जोर देते हुए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है। विधायक श्री यादव ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि बरही अनुमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पदमा तीनों एनएच के किनारे स्थित हैं, जहाँ अक्सर सड़क दुर्घटनाएँ होती रहती हैं।
इसके कारण इन अस्पतालों पर आकस्मिक सेवाओं का दबाव अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना की संभावनाओं और बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए इन सभी तीनों स्वास्थ्य केंद्रों में अतिरिक्त एमबीबीएस चिकित्सक तत्काल उपलब्ध कराना आवश्यक है, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जा सके और किसी भी तरह की जान-माल की क्षति को रोका जा सके।विधायक मनोज यादव ने उपायुक्त से मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग स्तर पर आवश्यक पहल करते हुए बरही, चौपारण और पदमा के इन महत्वपूर्ण अस्पतालों में अतिरिक्त चिकित्सक जल्द से जल्द नियुक्त किए जाएं, ताकि आम जनता को बेहतर और समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सके।

