Ad image

बरही में ज्वेलर्स लूटकांड का खुलासा, पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

jharkhandnews024@gmail.com
5 Min Read
WhatsApp Group Join Now

बरही में ज्वेलर्स लूटकांड का खुलासा, पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

दो अपाचे मोटरसाइकिल बरामद, एसआईटी को मिली बड़ी सफलता

बरही एसडीपीओ व पुनि सह थाना प्रभारी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, गिरफ्तार आरोपी का है लंबा आपराधिक इतिहास

बरही

हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र में 16 नवम्बर 2025 की रात जय माता दी ज्वेलर्स के पास हुई लूटकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल और थाना प्रभारी सह पुनि बिनोद कुमार ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर इसकी विस्तृत जानकारी दी। बताते चलें कि दिनांक 16 नवम्बर की रात करीब 9 बजे ज्वेलर्स के संचालक अपने दुकान के सोना-चांदी के आभूषणों को चार बैग में भरकर कार में रख रहे थे। तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अपराधियों ने फायरिंग करते हुए कार का शीशा तोड़ दिया और बैग लूटकर फरार हो गए। अगले दिन वादी सुरेंद्र कुमार के आवेदन पर बरही थाना कांड संख्या 439/25 दर्ज किया गया, जिसमें चार अज्ञात अपराधियों को नामजद किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ बरही के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी ने 24 घंटे के भीतर लूटे गए जेवरात, प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन, हथियार, कारतूस सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था। अनुसंधान के क्रम में 25 नवंबर की संध्या पुलिस को सूचना मिली कि लूटकांड में शामिल एक आरोपी बरही टोल प्लाजा होकर चौपारण की ओर जा रहा है। तुरंत कार्रवाई करते हुए एसआईटी ने छापेमारी की और टोलू उर्फ अभिषेक सिंह (20 वर्ष) पिता मुरारी सिंह, निवासी पड़रिया, थाना धनगाई, जिला गया (बिहार) को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभिषेक की निशानदेही पर घियाही जंगल के पुटुस झाड़ियों से दो अपाची मोटरसाइकिल बरामद की गईं, जिनका उपयोग लूट के दौरान किया गया था। जब्त अपाचे मोटरसाइकिल में बीआर 04 एआर 9030, बीआर 06 डीएम 7565 शामिल है।

- Advertisement -

आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास :

पुलिस के अनुसार टोलू उर्फ अभिषेक सिंह कई गंभीर मामलों में वांछित रहा है। उसके खिलाफ विभिन्न जिलों के थानों में लूट, रंगदारी, अपहरण और आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं, जिनमें पतरातू थाना काण्ड संख्या 87/22 धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट, बासल ओपी काण्ड संख्या 09/22 धारा 341/323/385/387/435/379 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट, ईटखोरी थाना काण्ड संख्या 30/22 धारा 392 भादवि, हंटरगंज थाना काण्ड संख्या 52/22 धारा 399/402/414 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी)/26/35 आर्म्स एक्ट, टंडवा थाना काण्ड संख्या 106/22 धारा 379 भादवि, सिमरिया थाना काण्ड संख्या 154/21 धारा 392 भादवि, हंटरगंज थाना काण्ड संख्या 47/22 धारा 364/34 भादवि, हंटरगंज थाना काण्ड संख्या 48/22 धारा 392 भादवि, हंटरगंज थाना काण्ड संख्या 164/21 धारा 392 भादवि, हंटरगंज थाना काण्ड संख्या 45/22 धारा 394 भादवि के तहत पहले से मामला दर्ज है।

छापामारी दल में एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, थाना प्रभारी बिनोद कुमार, पुअनि मृत्युंजय कुमार सिंह, पुअनि सुशील कुमार, पुअनि दीपक कुमार, हवलदार बैजनाथ यादव, आरक्षी नीरज कुमार सिंह, गंगा उरांव सहित तकनीकी शाखा हजारीबाग की टीम शामिल थी। बताते चलें कि बरही पुलिस ने लुट की घटना का 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर दिया था। पुलिस ने सोने चांदी के आभूषण के साथ एक देशी कार्बाइन व तीन कट्टा भी बरामद किया था। इसके अलावा तीन आरोपी को गिरफ्तार किया था। जिसमें धनन्जय चौधरी उर्फ छोटु, पिता स्व. बिरेन्द्र चौधरी, ग्राम लेम्बोईया, थाना रौशनगंज, जिला गयाजी, बिहार, इन्द्रराज चौधरी पिता जगदीश चौधरी, साकिन मायापुर, थाना हंटरगंज जिला चतरा व रौशन यादव पिता राजेन्द्र यादव, ग्राम गंगटी, थाना शेरधाटी, जिला गयाजी बिहार शामिल थे। पुलिस ने लूटे गये आभूषण में सोना का जेवरात 946 ग्राम करीब, संखा पोला 200 ग्राम, चाँदी का जेवरात (नया) 11 किलो ग्राम, चाँदी का जेवरात (पुराना) 1.760 किलो ग्राम जिसका कुल कीमत करीब 1.5 (डेढ़) करोड़, स्कॉर्पियो वाहन 01, मोटरसाईकिल (केटीएम) 01, देशी कट्टा 03, देशी कारबाईन 01, जिन्दा गोली 06, मोबाईल 02 जब्त किया था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार बिमल ने बताया कि कुल सात अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया था। जिसमें चार की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *