झरपो की बेटी आलिया परवीन का एयर फोर्स में चयन, पेलावल विकास मंच ने किया सम्मानित
साधारण परिवार से देश की सेवा तक का सफर; हजारीबाग की छात्रा 29 दिसंबर को बेलगाम में प्रशिक्षण के लिए करेंगी रिपोर्टिंग
हजारीबाग |
टाटीझरिया अंचल के झरपो गांव की बेटी आलिया परवीन ने भारतीय वायुसेना में चयनित होकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र और राज्य को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि पर पेलावल विकास मंच की ओर से झरपो पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया गया।
आलिया परवीन, संत कोलंबस कॉलेज की स्नातक सेमेस्टर-4 की छात्रा हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा झरपो स्थित नव प्राथमिक विद्यालय, भुइयां टोली से हुई, जबकि मैट्रिक की पढ़ाई यू.एन. हाई स्कूल से पूरी की। सीमित संसाधनों के बावजूद आलिया ने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के बल पर यह मुकाम हासिल किया है।
आलिया के पिता रशीद मियां दिल्ली में निजी वाहन चालक हैं, जबकि भाई शमीम अंसारी बीएससी पूर्ण कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं। आलिया आगामी 29 दिसंबर 2025 को कर्नाटक के बेलगाम में छह माह के प्रशिक्षण हेतु रिपोर्टिंग करेंगी, जिसके बाद उनकी पोस्टिंग निर्धारित की जाएगी।
सम्मान समारोह में झरपो के मुखिया शिबू प्रसाद सोनी, मंच के संरक्षक डॉ. ए.के. मेहता, संस्थापक सह अध्यक्ष एम. हक भारती, उपाध्यक्ष सुधीर ठाकुर, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, उप सचिव इंजमामुल हक भारती एवं सदस्य आसिफ अली उपस्थित रहे। इस अवसर पर आलिया की मां अफसाना खातून, भाई शमीम अंसारी, रक्तवीर रंजीत कुमार सहित गांव-मुहल्ले के कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
सभी उपस्थित लोगों ने आलिया को “गुदड़ी में लाल” बताते हुए उनकी सफलता को क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया और उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

