कोनरा पंचायत मुख्यालय में पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त का लाइव प्रसारण
किसानों की आय बढ़ाने व आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए केंद्र कर रही है निरंतर पहल : पीएम
बरही
बरही प्रखंड के कोनरा पंचायत भवन में बुधवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त का सीधा प्रसारण डिजिटल पंचायत वीएलई जयदीप कुमार सिन्हा द्वारा कराया गया. प्रसारण देखने के लिए पंचायत क्षेत्र के दर्जनों किसान उपस्थित हुए जिसमे महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही। उपस्थित किसानों में रफीदा खातून, ललिता देवी, खरगू महतो, जीवलाल महतो, सुनीता देवी, साजदा खातून, रसूलन प्रवीण सहित आदि शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर सबिता कुमारी ने बेहतर ढंग से किया।
लाइव प्रसारण के दौरान किसानों ने पीएम के संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना। अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं और उनकी समृद्धि के बिना भारत का विकास संभव नहीं। सरकार छोटे किसानों को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है और पीएम किसान योजना किसानों की आर्थिक स्थिरता का मजबूत आधार है। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की आय बढ़ाने तथा आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार निरंतर नई पहलें कर रही है। कार्यक्रम में शामिल किसानों ने योजना से मिलने वाले लाभ की जानकारी ली और डिजिटल माध्यम से प्रसारण किए जाने की सराहना किया।

