Ad image

विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया डैली मार्केट का निरीक्षण कर प्रभावित व्यापारियों से की मुलाकात

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया डैली मार्केट का निरीक्षण कर प्रभावित व्यापारियों से की मुलाकात

हजारीबाग डैली मार्केट आगजनी पीड़ितों से की मुलाकात, दिलाया हरसंभव सहायता का भरोसा : विधायक प्रदीप प्रसाद

हज़ारीबाग

हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने शहर के प्रमुख व व्यस्ततम डैली मार्केट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय दुकानदारों, व्यापारियों तथा बाजार समिति के सदस्यों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली। हाल ही में हुई आगजनी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से प्रभावित दुकानदारों के प्रति विधायक ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना केवल व्यापारियों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे हजारीबाग के लिए एक पीड़ादायक क्षण है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता एवं प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। श्री प्रसाद ने मौके पर मौजूद नगर निगम के आयुक्त एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगजनी प्रभावित दुकानदारों को त्वरित राहत उपलब्ध कराई जाए। साथ ही बाजार की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने, दो सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति एवं प्रकाश व्यवस्था में सुधार सुनिश्चित किया जाए।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि बाजार परिसर की स्वच्छता और साफ-सफाई की स्थिति में सुधार लाने हेतु अतिरिक्त सफाईकर्मियों की तैनाती की जाए, ताकि डैली मार्केट को हजारीबाग का स्वच्छ और सुरक्षित व्यापारिक केंद्र बनाया जा सके। निरीक्षण के दौरान विधायक ने स्थानीय समिति, दुकानदारों और नगर निगम अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की ओर स्थायी सुधार और विकास के उपायों पर वर्ता की। उन्होंने यह भी कहा कि बाजार क्षेत्र में अग्निशमन की दृष्टि से फायर एक्सटिंग्विशर और आपातकालीन निकास मार्गों की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि हजारीबाग की जनता और व्यापारियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हर व्यापारी सुरक्षित वातावरण में अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सके। बाजार की स्वच्छता, सुरक्षा और समुचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमारा प्रयास सतत जारी रहेगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *