Ad image

सांसद मनीष जायसवाल ने बड़कागांव विधायक सहित अन्य गणमान्य लोगों संग किया पतरातु स्थित पीवीयूएनएल का दौरा

jharkhandnews024@gmail.com
8 Min Read
WhatsApp Group Join Now

सांसद मनीष जायसवाल ने बड़कागांव विधायक सहित अन्य गणमान्य लोगों संग किया पतरातु स्थित पीवीयूएनएल का दौरा

 

पीवीयूएनएल की यूनिट नंबर 1 के वाणिज्यिक संचालन शुरू होने पर पूरी टीम का ताली बजाकर किया प्रोत्साहन

 

- Advertisement -

झारखंड के लिए पीवीयूएनएल की यूनिट नंबर 1 के वाणिज्यिक संचालन साबित होगा वरदान : मनीष जायसवाल

 

हज़ारीबाग/पतरातु

 

- Advertisement -

पतरातु विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की टीम ने कोविड की मार, लैंड अधिग्रहण का तकलीफ, कोल माइंस के विकास की परेशानी और रेलवे के कार्यों की तमाम विघ्न -बाधाओं के बावजूद बीते 05 नवंबर 2025 को अपनी यूनिट संख्या 1 के लिए वाणिज्यिक संचालन तिथि की सफल घोषणा की है इसके लिए पूरी टीम बधाई के पात्र हैं। झारखंड राज्य के लिए ऊर्जा क्षमता और औद्योगिक प्रगति के क्षेत्र में वरदान साबित होगा। साल 2015 से शुरू हुई यह यात्रा जो तत्कालीन झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा से शुरू किया उसके फल देने का अब समय आ गया है। हम सभी जानते हैं कि झारखंड राज्य में शहरों में वर्तमान समय में 15 से 20 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 12 से 15 घंटे बिजली मिलती है। इस 800 मेगावाट को ही मन तो झारखंड में 650 से 700 मेगावाट बिजली का एडिशन झारखंड के अकाउंट में तुरंत ही होना वाला है जोकि यहां के पावर शॉर्टेज को काम करेगा। साथ ही झारखंड में जो बहुत ही एक्सपेंसिव तरीके से बिजली की खरीद होती है उसमें भी किफायत मिलेगी। पीवीयूएनएल की टीम ने यहां की जनता को जो उपहार दिया है उसके लिए जनता आपका आभारी रहेगी। उक्त बातें हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने सोमवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ जिले के पतरातु स्थित विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) के परियोजना दौरे के क्रम में कही। उन्होंने कहा कि पीवीयूएनएल ने अपने कंस्ट्रक्शन फेज में अपने पोषण क्षेत्र में सर के तहत जनहित में और सामाजिक में जो गतिविधियां की वह सराहनीय है लेकिन अब जब आप फ्लोर पर सक्रिय हो गए हैं तो आपको कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे पतरातू क्षेत्र में लोग प्रवेश के साथ ही आपको जान सके।

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि पतरातू के उत्पादित बिजली से जब पूरा झारखंड रोशन होगा तो ऐसे में पतरातू अंधेरे में रहे तो यह बेईमानी होगी। उन्होंने पीवीयूएनएल अधिकारियों से कहा कि आप पतरातु नगरीय क्षेत्र और आसपास के गांवों में स्ट्रीट लाइट के माध्यम से उसे रोशन करें। सांसद मनीष जायसवाल ने पीवीयूएनएल के पूरी टीम का खड़े होकर और ताली बजाकर अपने संग आए लोगों के साथ इस बड़ी उपलब्धि पर  धन्यवाद दिया और आभार जताया। बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोशन लाल चौधरी और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने भी पीवीयूएनएल के इस उपलब्धि पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल का आभार जताया और सीएसआर के तहत कुछ बड़े कार्य जनहित और समाजहित में करने का आग्रह किया। पीवीयूएनएल के सीईओ अशोक सेहगल ने सांसद मनीष जायसवाल का आभार जताया और कहा कि आपके दिशा निर्देश और मार्गदर्शन हमें हमेशा सकारात्मक दिशा में कार्य करने को प्रेरित करते हैं। बीते 02 मई 2025 को आप पहली बार यहां विजिट करने पहुंचे थे और आपने हमारी पूरी टीम का प्रोत्साहन किया था। उन्होंने यह भी कहा कि इस परियोजना को धरातल में लाने में बतौर झारखंड विधानसभा सदस्य रघुवर दास की सरकार में आपने भी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि ऐसे ही आप सभी का प्रोत्साहन मिलता रहे तो निश्चित रूप से हम भविष्य में ओर बेहतर कर सकेंगे।सांसद मनीष जायसवाल ने पीवीयूएनएल दौरे के क्रम में परियोजना क्षेत्र का निरीक्षण किया और परियोजना के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान सांसद मनीष जायसवाल को यूनिट वन के सफल वाणिज्यिक संचालक सहित विभिन्न निर्माण एवं संचालन गतिविधियों के बारे में अधिकारियों ने विस्तार से अवगत कराया। सांसद मनीष जायसवाल ने परियोजना अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थानीय स्तर पर विकास, रोजगार, सीएसआर गतिविधियों तथा अन्य मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा- परिचर्चा की। सांसद मनीष जायसवाल ने परियोजना की अब तक की प्रगति की स्वतंत्रता कंठ से प्रशंसा की और आने वाले समय में सभी यूनिटों के समयबद्ध कमिशनिंग की शुभकामनाएं भी दी। उल्लेखनीय है कि पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने बीते 05 नवंबर 2025 को अपनी यूनिट नंबर 1 के लिए वाणिज्यिक संचालन तिथि की सफल घोषणा की है। यह उपलब्धि झारखंड राज्य की बिजली व्यवस्था को मजबूत करने और देश की ऊर्जा सुरक्षा में योगदान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह यूनिट आधुनिक तकनीक से सुसज्जित है, जिसमें अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पैरामीटर से उच्च दक्षता, एयर कूल कंडेंसर से कम पानी की खपत और 100% ड्राई ऐश तकनीक से राख का पूरा उपयोग सुनिश्चित किया गया है। यूनिट ने सभी जरूरी परीक्षण और स्थिरीकरण प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की है, जिससे इसकी विश्वसनीयता और कार्यक्षमता सिद्ध हुई है।सांसद मनीष जायसवाल और बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी सहित अन्य आगंतुक अतिथियों का पीवीयूएनएल अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर, शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत व सम्मान किया गया। मौके पर पीवीयूएनएल की ओर से पीवीयूएनएल के सीईओ अशोक सेहगल, सीजीएम प्रोजेक्ट अनुपम मुखर्जी, जीएम ओ एंड एम मनीष खेत्रपाल, जीएम प्रोजेक्ट बी डी दास, एचओएचआर जिया उर रहमान, सीएफओ एन के मिश्रा सहित सांसद मनीष जायसवाल के साथ बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, रामगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीण मेहता,  हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, पीवीयूएन के सांसद प्रतिनिधि राधेश्याम अग्रवाल, बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की सांसद प्रतिनिधि पूनम साव, मांडू विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि द्वारिका सिंह उर्फ खोखा सिंह, भदानीनगर सांसद प्रतिनिधि कॉमेल उरांव, भुरकुंडा सांसद प्रतिनिधि राकेश सिन्हा, कटिया मुखिया किशोर महतो, भाजपा नेता अनिल राय, संजय कुमार महतो, पंकज गुप्ता, सुखदेव प्रसाद, महेंद्र सिंह, दिनेश साहू, सुरेंद्र करमाली, चंदन कुमार, रंजन कुमार, गंगाधर महतो, नंदकिशोर महतो, शैलेन्द्र सिंह, संजय कुमार महतो, रंजन भगत, सुमन अग्रवालज मुकेश साव, गंगाधर महतो, अनिल मिश्रा, अमित सोनी, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *