योजनाओं का लाभ अब सीधे जनता तक यही सरकार की प्रतिबद्धता संसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार बंटी
चंदवारा प्रखंड संवाददाता
मंटु सोनी
चंदवारा प्रखंड के चंदवारा पश्चिमी पंचायत पंचायत सचिवालय में आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम एवं सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार मिश्रा सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार बंटी उपप्रमुख खुशबू मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा
दीप प्रज्वलित कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।शिविर में बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत एवं उपयोगी जानकारी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार बंटी ने कहा सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक जनसेवा अब आपके द्वार पर उपलब्ध हो। इस शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की जरूरतों और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। आम जनता को योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के मिले यही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जॉब कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय एवं निवास प्रमाण पत्र, जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र, दाखिल–खारिज, वृद्धा–विधवा–दिव्यांग पेंशन सहित अनेक सेवाओं से संबंधित आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट निवारण किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को बार–बार प्रखंड कार्यालय नहीं जाना पड़े।

