कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर नरसिंह स्थान में एस एल गुप्ता ट्रस्ट जरूरतमंदों के बीच 25 वर्षों से कर रहा है कंबल वितरण
दान- पुण्य करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है : संस्थापक सदस्य राकेश गुप्ता
हजारीबाग
कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी एस एल गुप्ता मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दिन गुरूवार को कटकमदाग स्थित नरसिंह स्थान मंदिर में परिसर में आयोजित मेला में 101 जरूरतमंदों को ठंड से राहत हेतु कंबल का वितरण किया गया। 25 वर्षों से संस्थान जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर होकर कार्य कर रही है। कोरोनाकाल में एस एल गुप्ता ट्रस्ट का संस्थापक सदस्य राकेश गुप्ता ने अपने पिता का स्मृति पर जरूरतमंदों की सेवा के उद्देश्य से स्थापना किया। हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा में नरसिंह स्थान मेला में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण कार्य जारी है। साथ ही जरूरतमंदों को अल्पहार कराया गया। मौके पर एस एल गुप्ता मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य राकेश गुप्ता ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन दान पुण्य करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस दिन दान का बहुत अधिक महत्व होता है। उन्होंने कहा कि नरसिंह मेला में जरूरतमंदों को ठंड से राहत के लिए 101 कंबल का वितरण किया गया है। संस्थान वर्षों से इस पुनीत परंपरा को जारी रखकर पुनः जरूरतमंदों को कंबल का वितरण कर इस परंपरा को जारी रखा है। जिससे ठंड से जरूरतमंदों को काफी राहत मिलेगा। उन्होंने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में मेरा अब तक का 25 वर्ष समर्पित रहा है। कोशिश आगे भी मेरा जीवन समाजसेवा के क्षेत्र में समर्पित रहेगा। मुख्य रूप से कंबल वितरण कार्य में मनीषा गुप्ता, कव्या, ऋषि, सत्यदेव सिंह, पंडियन, अनुज, कौशल, मुकेश, पवन, रामप्रीत, अभिषेक, सन्नी, अंशु, आयुष, अंशु, बंटी, खुशवंत, उज्जवल, रौशन, अभिषेक, आशीष, राजू, सुमन, आशीष, विशाल, मनीष, सतीश, मनोज, नीरज, अजय गुप्ता, सीताराम मेहता, सुरेश, बालिका रानी, सरस्वती, कल्पना, नेहा, काजल, सुरुचि, नीलिमा, माया, अंजलि, रिया, रिंकि, लाडू, आशा सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

