अयोध्या में ध्वजारोहण पर बरकंनगांगों गांव में भक्तों ने किया नगर भ्रमण, भव्य मंगला आरती
झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। प्रखंड के ग्राम बरकंनगांगों में मंगलवार संध्या विश्व हिंदू परिषद व बंजरग दल के नेतृत्व में नगर भ्रमण व मंगला आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में ध्वजा रोहण के अवसर पर ग्रामीणों ने धूमधाम से गाजे बाजे के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया। जिसमें गांव की माताएं, बहने, पुरुष, नौजवान, बच्चे सभी ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। श्री राम के नारो से पूरा गांव राममय हो गया। मौके पर राम नाम के जयकारे के साथ मंगला आरती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में पूजा पाठ के साथ किया गया। समरसता प्रमुख मुकेश पांडेय ने मंत्र कर मंगला आरती संपन्न कराया। विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने कहा कि सभी सनातनियों को प्रत्येक मंगला आरती कार्यक्रम में भाग लेने की अपील किया। कहा कि आपस में एक जुटता बनाए रखें और जाति पाती से हटकर हम सब केवल एक सनातनी हैं। मौके पर प्रखंड मंत्री सत्यम भारती, मीडीया प्रभारी मंटू पांडेय, सत्संग मिलन प्रमुख तुलसी कुमार, ईश्वर बर्नवाल, गोविंद, राजेंद्र, बद्री बाबा, निरपति, गंगाधर, मणिलाल, विजय, इंद्रदेव मोदी, कैलाश, रामजी मोदी, उप मुखिया दुलार चंद पासवान, मनोज यादव, कैलाश, लखन, शंकर दयाल सिंह, झाड़ी सिंह, मंजू सिंह, अरविंद पंडित, पिंटू राणा सरजू मोदी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

