किसानों को फसल बीमा मुआवजे की मांग जनप्रतिनिधियों ने सीओ से किया
झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। मोंथा चक्रवात के प्रभाव से लगातार हुई बारिश से किसान तबाह हो चुके हैं। किसानों के खेतों में तैयार हो चुके धान के फसल बर्बाद होने, रबी फसल भी नष्ट होने को लेकर उपप्रमुख सूरजी देवी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीओ से मिलकर बीमा मुआवजे कि मांग किया है। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने बरकट्ठा के नए सीओ विजय कुमार महतो को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। किसान मित्र संघ और कृषि सलाहकार ‘समिति के अध्यक्ष उतिम महतो ने कहा कि किसानों की समस्या भारी वर्षा चऋवात से धान की फसल नष्ट होने से किसान चिंतित हैं। सीओ से बरकट्ठा में भूमि संबंधित समस्या पर भी चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में प्रतिनिधि उतिम महतो, पंसस प्रतिनिधि छोटेलाल मेहता, दिनेश प्रसाद, पंसस यूसुफ अंसारी, संतोष शर्मा, मुखिया शंकर रविदास, नारायण प्रसाद शामिल हैं।

