एनएसीसी 22 झारखंड बटालियन के मार्खम कॉलेज इकाई में हुआ रैंक सेरेमनी का आयोजन
हजारीबाग :
एनएसीसी 22 झारखंड बटालियन के मार्खम कॉलेज इकाई में रैंक सेरेमनी का आयोजन दिनांक 03 नवंबर 2025 को कॉलेज प्रांगण में हुआ। जिसमें एनसीसी 22 झारखंड बटालियन हजारीबाग के सूबेदार राजिंदर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। कॉलेज के एनसीसी सीटीओ संतोष रविदास की उपस्थिति में चयनित थर्ड ईयर एनएसीसी कैडेट्स को विभाग संचालन की जिम्मेवारी निर्वहन हेतु रैंक प्रदान किया गया। उन्हें निर्देश दिया गया कि यह रैंक मिलना इनकी जवाबदेही को सुनिश्चित करता है व रैंक पाने पर कार्यों की जवाबदेही और बढ़ जाती है l रैंक प्राप्त करने वाले आरडीसी कैडेट्स में सीनियर अंडर ऑफिसर अमित कुमार , अंडर ऑफिसर रिकी कुमार गुप्ता को प्राचार्य डॉ रंजीत कुमार ने रैंक प्रदान किया। इस अवसर पर हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो गजेंद्र कुमार सिंह, सूर्यकांत गांगुली समेत कई शिक्षक और शिक्षेत्तर कर्मचारी और एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे।

