हजारीबाग में Rex Tailor का भव्य उद्घाटन, रेमंड जैसी क्वालिटी के वादे के साथ दर्जी कला को मिला नया पता
हजारीबाग
हजारीबाग की थाना गली में आज Rex Tailor का भव्य उद्घाटन किया गया, जिसमें क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हुए। उद्घाटन समारोह में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति से कार्यक्रम उत्सव जैसा माहौल बन गया। दुकान के मास्टर मोहम्मद सद्दाम ने बताया कि उन्हें रेमंड शोरूम में 10 वर्षों का अनुभव है, और इसी अनुभव के आधार पर ग्राहकों को प्रीमियम दर्जी सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम में साबिर इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मोहम्मद साबिर ने कहा कि यहां रेमंड शोरूम की तरह प्रोफेशनल स्टाइल में काम किया जाएगा, जिससे हजारीबाग के लोगों को बड़े शहरों जैसी सिलाई सेवा यहीं मिलेगी। उद्घाटन समारोह में कई सम्मानित अतिथि उपस्थित थे, जिनमें शमशेर नेता, मुस्ताक खलीफा, आदर्श इंटर कॉलेज, इचाक के प्रिंसिपल मनीष सर, सी.एम. आदर्श हाई स्कूल, इचाक के प्रिंसिपल जीवन कुमार, आदर्श इंटर कॉलेज के हेड क्लर्क बबलू पांडे, खुर्शीद कर, तथा बिजली विभाग के बड़ा बाबू परवेज शामिल रहे। सभी अतिथियों ने Rex Tailor की शुरुआत को हजारीबाग के फैशन और दर्जी उद्योग के लिए एक नया आयाम बताया। उनका कहना था कि यहां के अनुभवी कारीगर और मास्टर ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता की कोट, पैंट और शर्ट की सिलाई सेवा देंगे, जिससे ग्राहक संतुष्ट और खुश रहेंगे।

