Ad image

बरही में लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन

jharkhandnews024@gmail.com
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

बरही में लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन

एकता, सद्भाव और राष्ट्र निर्माण का संदेश लेकर सड़कों पर उतरे अधिकारी व नागरिक

बरही

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को बरही में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य देश में एकता, अखंडता, सद्भाव और राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश देना था। बरही चौक से प्रारंभ हुई यह दौड़ तिलैया रोड स्थित पेट्रोल पंप तक गई और पुनः बरही चौक पर आकर संपन्न हुई। पूरे रास्ते में प्रतिभागियों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत का नारा लगाते हुए एकता का संदेश दिया।कार्यक्रम में एसडीओ जोहन टुडू, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, बीडीओ जयपाल महतो, सीओ चंद्रशेखर कुणाल, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी, पुलिसकर्मी, पत्रकार और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। एसडीओ जोहन टुडू ने कहा कि रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य यह है कि हम सभी भारतीय एक हैं, और हमारी एकता ही देश की सबसे बड़ी ताकत है।

- Advertisement -

उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने और समाज में सकारात्मक ऊर्जा फैलाने की अपील की। वहीं एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने कहा कि जाति और धर्म के नाम पर बंटवारा नहीं, बल्कि एकजुट रहना ही सच्ची देशभक्ति है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित रहने का प्रेरणादायक संदेश दिया। कार्यक्रम में एसआई सोना राम बिरुवा, रूपलाल यादव, सुमित साव, सौरव कुमार, कपुलदीपक नाग, एएसआई पांचू किस्कू, अजीजुल हक, पुलिसकर्मी विनोद राम, गणेश यादव, सकलदेव यादव, रोशन ठाकुर, शिव कुमार यादव, नीरज कुमार, भारत कुमार, विकास कुमार, प्रखंड कर्मी मो. इम्तियाज, प्रशांत कुमार, मोहन कुमार, अंचल कर्मी में सुभाष कुमार, सत्यम कुमार, प्रधान लिपिक चिंतामणि टूटी, राकेश्वर कुमार सहित दर्जनों अधिकारी-कर्मी व आम नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कहा कि सरदार पटेल के विचार आज भी देश की एकता और अखंडता के प्रतीक हैं, और उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *