बरही में अधिवक्ता रामचन्द्र साहू के आवास पर शुरू हुआ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं यज्ञ अनुष्ठान
बरही
बरही हरिनगर (रेलवे ओवरफ्लाई), गया रोड स्थित अधिवक्ता रामचन्द्र साहू के आवास पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं यज्ञ अनुष्ठान का शुभारंभ गुरुवार की रात्रि बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। आयोजन का उद्घाटन बरही अनुमंडल पदाधिकारी जोहन टुडू, जीप उपाध्यक्ष किशुन यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, आजसू विधानसभा प्रभारी राजसिंह चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान केशरी, बरही पश्चिमी मुखिया शमशेर आलम, पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि छोटन ठाकुर आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं आचार्य जी को पुष्प प्रदान कर किया। कार्यक्रम का आयोजन अधिवक्ता रामचन्द्र साहू एवं उनकी धर्मपत्नी द्वारा किया जा रहा है। उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने सभी अतिथियों का पारंपरिक तरीके से अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। बनारस से आए विद्वान आचार्य एवं उनकी कीर्तन मंडली ने कथा का प्रारंभ करते हुए भगवान श्रीकृष्ण की लीला, भगवान विष्णु के अवतार, धर्म के प्रभाव और मोक्ष के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उनके प्रवचनों से उपस्थित भक्तगण भावविभोर हो उठे। कार्यक्रम स्थल भक्तिमय वातावरण से गुंजायमान रहा।

